Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : कटघोरा नगर में चोरों की सक्रियता बढ़ी.. बोलेरो से पहुंचे अज्ञात चोरों के गिरोह ने आधी रात मेन रोड से स्वराज माजदा को किया पार.. पुलिस जुटी जाँच में.

कोरबा/कटघोरा 13 दिसम्बर 2024 : कटघोरा नगर क्षेत्र में चोरों की सक्रियता बढ़ रही है। ताज़ा मामला गुरुवार की बीती आधी रात बोलेरो में सवार होकर आये अज्ञात चोरों के गिरोह ने कटघोरा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर अमित ऑटो पार्ट्स के सामने हिमांशु डिक्सेना की स्वराज माजदा मेटाडोर वाहन क्रमांक CG 12 AB 1598 को चोरी कर मौके से फरार हो गए। सुबह जब वाहन मालिक को इसकी जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गए।

वाहन मालिक हिमांशु डिक्सेना व उनका बड़ा भाई धनंजय डिक्सेना उर्फ अंशु ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी को जाकर चेक किया तो पता चला बोलेरो में सवार अज्ञात चोर सड़क पर खड़ी स्वारज माजदा के पास आये और शातिराने अंदाज़ में वाहन के डोर लॉक को खोला और वाहन को वहां से बिलासपुर मार्ग की ओर लेकर भाग गये। वाहन मालिक ने तत्काल इसकी सूचना कटघोरा थाना में दी। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने वाहन मालिक व पुलिस की टीम को तत्काल रजकम्मा टोल प्लाजा भेजा और सीसीटीवी फुटेज की जांच की लेकिन वहां से कोई जानकारी नही मिली। चोर बड़ी चालाकी के साथ वाहन को कसनिया के काके ढाबा होते हुए सुतर्रा से ढेलवाडीह बायपास से होते हुए जवाली मार्ग से होते हुए निकले, क्योंकि इस मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज में वाहन व उसके पीछे चोरों की बोलेरो गाड़ी दिखाई दे रही है। लेकिन उसके बाद का कोई सीसीटीवी फुटेज नही मिल पा रहा है। फिलहाल कटघोरा पुलिस मामले पर अज्ञात चोरों की गहन तहकीकात व पतासाजी में जुट गई है।

 

नगर के लोगों में एक सवाल ?

बीती रात हुई स्वराज माजदा की मुख्य मार्ग से चोरी से जहां लोगों में एक डर है वही लोगों के मन मे एक सवाल भी निकल कर सामने आ रहा है कि कटघोरा पुलिस की सक्रियता होने के बावजूद मुख्य मार्ग पर बोलेरो में आये चोरों ने एक बड़े वाहन को कैसे पार कर दिया। यहां पर लोगों का कहना है कि जब पुलिस द्वारा रात में पेट्रोलिंग की जाती है तो इतनी बड़ी घटना कैसे संभव है। अब लोगों को घर के बाहर वाहनों को खड़ा करने का डर सताने लगा है।