Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg break : कटघोरा स्वामी आत्मानन्द स्कूल के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश.. मचा हड़कंप.. पुलिस जुटी जांच में.

कोरबा/कटघोरा 17 नवम्बर 2024 : कटघोरा नगर में आज सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास एक लाश को लावारिस हालत में पड़ा देखा। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।

मृतक कौन है और कहां से है अभी इसकी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 60 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आज रविवार कटघोरा का बाज़ार दिन है हो सकता है कोई बाहरी व्यापारी या दुकानदार हो। मृतक के पास एक छोटा बैग है और मृतक के मुंह से झाग निकला दिख रहा है। फिलहाल पुलिस व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसकी जांच कर रही है।