Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : शास.मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ने हनुमानगढ़ी में चलाया स्वच्छता अभियान.. नारे और गीत के माध्यम से दिया गया स्वच्छता का संदेश.

कोरबा/कटघोरा 16 नवम्बर 2024 : शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको द्वारा कटघोरा के पवित्र तीर्थ स्थान हनुमानगढ़ी, चकचकवा पहाड़ में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। डॉ मदनमोहन जोशी प्राचार्य के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं चरित्र निर्माण हेतु शैक्षिणेत्तर गतिविधियों का संचालन सक्रियतापूर्वक किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, रेड रिबन क्लब, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, खेलकूद आदि शामिल हैं। डॉ नीता वाजपेयी राज्य एन एस एस अधिकारी, डॉ मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रो वाय के तिवारी के निर्देशन में वर्ष भर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पुरातात्विक महत्व के स्थान, मंदिर परिसर, स्वच्छ पेयजल हेतु ग्रामों में स्थित हैंडपंप परिसर, तालाब परिसर, पचरी आदि की साफ सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कटघोरा कॉलेज की इकाई ने शनिवार 16 नवम्बर को पवित्र तीर्थ स्थल हनुमानगढ़ी के मंदिर परिसर, गार्डन, सड़क, चबूतरा, नाली, छायादार स्थान में यत्र-तत्र बिखरे पड़े पाउच, पन्नी, पालीथिन, बोतल, कुरकुरे, चिप्स के रैपर को एकत्रित कर स्वच्छता के संदेश दिए। नालियों की सफाई की। नशा मुक्ति के नारे, जागरूकता के गीत, स्वच्छता के संदेश दिए गए। परिसर में मौजूद लोगों को स्वच्छता के संदेश दिए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल में कहा कि स्वच्छता न केवल राष्ट्र की सुंदरता में योगदान देती है, बल्कि सतत पर्यटन को भी प्रोत्साहित करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि भावी पीढ़ियां हमारे देश के पर्यटन स्थलों की समृद्धि का पूर्ण गौरव के साथ अनुभव कर सकें। यह वह संगम स्थल है, जहाँ नगर औऱ नगर से दूर हजारों लोग आते हैं, और सुकून महसूस करते हैं, इसकी स्वच्छता बनाये रखना एवं सौंदर्य का संराक्षण करना हम सबकी सामुदायिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक अमन पांडेय, विमल शाह, पुरुषोत्तम दास, नीलेश, अनित यादव, रविकुमार सहित आगामी राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर केंदई के लिए चयनित समस्त स्वयंसेवक प्रीति तिग्गा, प्रेमा आर्मोर, सरिता, रोशनी, अनिता, हीरा, पूजा, संध्या, डिंपल, नीलम, दीपा, श्वेता, काजल, श्रद्धा, अलीशा, सुनिधि, निशा, प्रियंका, आकांक्षा, अंजलि, विभा, मोनिका, श्वेता, उर्वशी, सुमन, सुनीता, अंजनी, हेमा, आराधना, भारती, शिखा, नेहा, आशा, वर्षा, आरती, प्रियंका, नीतू, षष्ठी, पूनम, साक्षी, अमृता, आरती, हिमालय, प्रियंका, कैलाश, प्रकाश, अनुज, आकाश, पर्मेश्वर्, राकेश, आशीष, शिवशंकर, राहुल, मनीष, समीर, डेविड, तारकेश्वर, साहिल, रामपाल, दिव्यांश, उदित, ऋतिक, निरजन, सोमेश, युवराज, अमन, उमेश, अनिकेत, चेत्रांश, वनवासी आदि मौजूद रहे।