Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : सहस्त्रबाहु जयंती पर CM साय व डिप्टी CM साव का प्रवास हुआ तय.. स्थल निरीक्षण पर पहुंचे जिला कलेक्टर बसंत व पुलिस अधीक्षक तिवारी.. दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

कोरबा/कटघोरा 7 नवम्बर 2024 : 8 नवम्बर दिन शुक्रवार को सहस्त्रबाहु जयंती है और कलचुरी जायसवाल समाज द्वारा कटघोरा के अग्रसेन भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ श्रम एवं उद्योग वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री विनय बिहारी जायसवाल, मंत्री ओमप्रकाश चौधरी, स्थानीय विधायक प्रेमचन्द्र पटेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत व अन्य मंत्री व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहने वाली है। जिसे लेकर जायसवाल समाज द्वारा अग्रसेन भवन में वृहद तैयारी की जा रही है।

मुख्यमंत्री के आने का दिन निर्धारित होते ही प्रशासनिक अमला आज दोपहर स्थल निरीक्षण करने पहुंचा। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत, जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अपर कलेक्टर, दर्री सीएसपी, कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी रोहित सिंह, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी अग्रसेन भवन पहुंचकर मंच व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कटघोरा के मेला मैदान में हेलीपेड की व्यवस्था तैयार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के प्रथम प्रवास को लेकर नगर से लेकर जिले के लोगों में खासा उत्साह है। जायसवाल समाज द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रियों के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है।