ktg news : कटघोरा नगर में कल CM साय व डिप्टी CM साव का प्रथम नगर प्रवास.. क्या कटघोरा को जिला बनाने की उठेगी मांग.. अधिवक्ता संघ क्या कल रख पाएगा अपनी बात ?

कोरबा/कटघोरा 6 नवम्बर 2024 : कटघोरा नगर में कल कलचुरी जायसवाल समाज द्वारा सहस्त्रबाहु दिवस के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय व डिप्टी सीएम अरुण साव के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ के मुखिया विष्णुदेव साय कटघोरा में आयोजित कलचुरी जायसवाल द्वारा आयोजित सहस्त्रबाहु दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे। जिसके लिए प्रशासन व जायसवाल समाज द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी कि जा रही रही है।
बतादें की कटघोरा को जिला का दर्जा देने की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है। जिसके लिए कई दफा आंदोलन के साथ साथ धरना प्रदर्शन भी किया गया। पूर्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में अधिवक्ता संघ कटघोरा ने लम्बे समय तक धरना प्रदर्शन कर कटघोरा को जिला का दर्जा देने की मांग को लेकर अड़े रहे। जिसके समर्थन में सर्वदलीय समाज व सर्वदल के जनप्रतिनिधियों ने भी अपना समर्थन अधिवक्ता संघ को दिया था। जिसे लेकर अधिवक्ता संघ व पत्रकारों ने तात्कालिक विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के रायपुर आवास में जाकर अपनी मांग को रखा था। जिसे लेकर तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास भी कटघोरा को जिला बनाने की मांग को मुख्यमंत्री आवास में जाकर अधिवक्ता संघ व पत्रकारों ने रखा था लेकिन श्री बघेल ने कटघोरा जिला बनाने की मांग पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा था कि आगामी समय या आगामी नई सरकार द्वारा यह निर्धारित किया जाएगा।

जिला बनाने की मांग को लेकर की गई थी रायपुर तक पदयात्रा
यहां बताना लाज़मी होगा कि कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विकास सिंह व भारतीय जनता पार्टी के उत्तम सिंह रंधावा द्वारा पदयात्रा कर रायपुर पहुंचे थे जहां राजीव भवन में तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों युवाओं के जिला बनाने की मांग को लेकर पदयात्रा जैसे अदम्य साहस की प्रशंसा की थी और उनकी मांगों पर संज्ञान लेने की बात कही थी।

अधिवक्ता संघ ने CM से मुलाकात के लिए SDM से मांगी अनुमति
कटघोरा में 8 तारीख को सहस्त्रबाहु दिवस पर कलचुरी जायसवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व डिप्टी सीएम के साथ अन्य मंत्रियों का आगमन हो रहा है जिसे अधिवक्ता संघ के सचिव अमित सिन्हा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मुलाकात के समय की अनुमति मांगी है। अधिवक्ता संघ के सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति की मांग को वर्तमान सरकार से पूरी करने की पूर्ण अपेक्षा है जिसे लेकर अधिवक्ता संघ कल मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात कर कटघोरा को जिला का दर्जा देने के मांग रखेगा।
अब देखने वाली बात होगा कि कटघोरा को जिला बनाने की चली आ रही लंबी मांग को लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री क्या जवाब देते हैं। अधिवक्ता संघ, पत्रकार, भारतीय जनता पार्टी व सर्वदल समाज के लोगों की मांग पर कटघोरा को जिला का दर्जा देने की मांग वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा पूरी की जाती है या केवल आश्वासन पर ही उम्मीदें टिकी रहेंगी।

