ktg news : पौनी पसारी में सब्जी दुकानों की जगह मिक्चर मशीनों व जनरेटर ने किया कब्जा.. नगर पालिका परिषद बना मूकदर्शक.

कोरबा/कटघोरा 26 अक्टूबर 2024 : कटघोरा नगर पालिका परिषद की उदासीनता के चलते वार्ड क्रमांक 4 बाज़ार मोहल्ला में बने पौनी पसारी में बने चबूतरों में अब सब्जी व्यापारियों की जगह सिविल कंस्ट्रक्सन में उपयोग होने वाली मिक्चर मशीनों व जनरेटर ने अपनी जगह बना ली है। पौनी पसारी में बने चबूतरों के चारो तरफ केवल मिक्चर मशीन ही नज़र आ रहा है। यह मिक्चर मशीन किस ठेकेदार के है यह तो पता नही लेकिन इनके द्वारा पौनी पसारी में मिक्चर मशीनों को बेधड़क खड़ा कर दिया गया है। इस ओर नगर पालिका कोई सख्ती नही दिखा रहा है।
पौनी पसारी में बने चबूतरों पर लगी टाइल्स भी इस वजह पूरी तरह टूट चुकी हैं। लेकिन मिक्चर मशीन के मालिक को इसकी कोई परवाह नहीं हैं। और क्यों न हो जब नगर की व्यवस्था की देखरेख करने वाला नगर पालिका परिषद पूरी तरह निष्क्रिय है। इस वजह से पौनी पसारी जो शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत बना है वो धरातल पर ऐसे जिम्मेदार विभाग की लापरवाही का बुरी तरह शिकार हो रहा है। नगर पालिका परिषद के सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र का नगर पालिका परिषद क्षेत्र के विकास कार्य, साफ सफाई, अव्यवस्था की निगरानी कर कर्मचारियों को निर्देशित करना होता है। लेकिन कटघोरा मगर पालिका परिषद के सीएमओ का इस ओर ध्यान नही देना लोगों के मन मे कई सवाल खड़ा कर रहा है।

पौनी पसारी योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ सरकार, रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए संघर्षरत है और इस प्रयास में एक नई कड़ी जोड़ रही है। इस प्रयास में, छत्तीसगढ़ सरकार ने “छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना” की शुरुआत की है। पौनी पसारी योजना के अंतर्गत, पारंपरिक व्यवसायों को समर्थन मिलेगा ताकि उन्हें स्थायी रोजगार का सुरक्षित स्रोत प्राप्त हो। छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2024 के अंतर्गत, सरकार ने एक सार्थक योजना बनाई थी जो स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का काम करेगी।


