Tuesday, October 28, 2025
Latest:
govtLatest Newsmiddle position adsछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

विधायक डॉ के के ध्रुव व अन्य कांग्रेसी नेताओ ने लोहारी में 150 मीटर सीसी रोड का किया भूमिपूजन….

विधायक डा केके ध्रुव व अन्य कांग्रेसी नेताओ ने लोहारी में 150 मीटर सीसी रोड का किया भूमिपूजन….

 

 

मरवाही विधायक डा केके ध्रुव ने आज मरवाही विधानसभा के लोहारी गांव में 150 मीटर सीसी रोड निर्माण का विधिवत मंत्रोचारण से भूमिपूजन किया। ज्ञात हो कि यह सीसी रोड लोहारी मुख्य मार्ग से विद्युत मंडल कार्यालय पहुंच मार्ग तक जाएगा। आज इस भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर विधायक डा केके ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद क्षेत्र में विकास मूलक कार्यों में तेजी आई है और ग्रामीण अर्थब्यस्था मजबूत हुई है। ज्ञात हो कि विद्युत मंडल कार्यालय पहुंच मार्ग का रास्ता बहुत ही चिंता जनक था और बरसात में बहुत कीचड़ हो जाता था और लोगो को आने जाने में बहुत परेशानी होती थी। इस सीसी रोड के बनने से इस समस्या से लोगो को निजात मिल जाएगी।आज के इस कार्यक्रम में विधायक डा केके ध्रुव के अलावा विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,लोहारी के सरपंच पुष्पराज सिंह,प्रवक्ता विरेंद्र बघेल,हरीश राय,नारायण श्रीवास,लवकुश गुप्ता, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।