Monday, October 27, 2025
Latest:
govtLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

कोरबा : वन विभाग व प्रशासन की कार्यवाही से नाखुश किसान.. 18 को हांथी प्रभावित किसान करेंगे चोटिया नेशनल हाईवे मे धरना प्रदर्शन

कोरबा 17 सितम्बर 2024 : कटघोरा वनमण्डल ऐतमा नगर, पसान, केंदई रेंज के समस्त ग्रामीण व किसान हाथी से हो रहे नुकसान को लेकर काफी चिंतित हैं। जान के खतरे के साथ जीवन तो जी ही रहे है, वही उनकी आमदनी का रास्ता फसलों को भी हाथी बर्बाद कर रहे हैं। लेकिन वन विभाग किसानो के नुकसान के अनुरूप उन्हें सही मुवावजा राशि नहीं दे रहा। जिससे किसानों में वन विभाग व प्रशासन काफ़ी आक्रोश हैं। इन्ही तमाम मुद्दों को लेकर आज क्षेत्र के सभी किसानों ने कलेक्टर के नाम आज एसडीएम पोंडी उपरोड़ा को ज्ञापन सौपा, वही ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 18/09/24 दिन बुधवार को चोटिया मे हजारों कि संख्या मे किसानो द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा, जो सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। वन विभाग व प्रशासन द्वारा उचित आश्वाशन नहीं मिलने से प्रदर्शन कि अवधि बढ़ाई जा सकती है। धरना प्रदर्शन के लिए ज्ञापन देने पहुचे बीरेंद्र मरकाम, शोभरन श्याम(सरपंच), बाबूलाल(सरपंच पति), धन सिंह, मरकाम(सरपंच पति), मंत राम, उमेंद सिदार, त्रिलोचन, नारायण रजवाड़े, रामप्रसाद रजवाड़े, बुधराम पोर्ते, महेश उरांव, रामदास और अन्य किसान साथी उपस्थिति रहें।

उक्त मांगो को लेकर किसा करेंगे धरना प्रदर्शन

किसानो ने ज्ञापन मे निम्न बिन्दुओ पर मांग रखी है जैसे कि हाथियों को रिजर्व एरिया मे रखा जाये, प्रत्येक गांव मे पावर झटका तार किसानो के लिए व्यवस्था किया जाये, फसल क्षति राशि बढाकर 1 लाख 50 हजार प्रति हेक्टेयर कि जाये, विद्युति करण कि व्यवस्था सुदृढ़ कर सोलर लाइट मुहैया कराई जाये, मुवावजा प्रकरण मे हो रहे धांधली कि जांच कर पात्र किसानों का प्रकरण जल्द से जल्द बनाई जाये, हाथी प्रभावित क्षेत्रो मे जिला व संभाग स्तर के अधिकारियो का दौरा सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि जमीनी हकीकत व परेशानीयों से वे भी रूबरु होते रहे, बेजा कब्ज़ा मे काबिज फसल कि क्षति पूर्ति व काबिज आवासो कि क्षति पूर्ति प्रकारण बनाई जाए और जनहानि व पशु हानि कि राशि मे भी वृद्धि कि जाए, इन तमाम समस्यायों को किसानो ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया।