ktg news : सुप्रसिद्ध जसगीत गायक दुकालुराम यादव के भजन संध्या में जमकर झूमें श्रोता.

कोरबा/कटघोरा 18 सितम्बर 2024 : कटघोरा में जय देवा गणेशोत्सव समिति ने प्रतिमा के हवन पूजा के बाद देवी गीतों पर आधारित भजन संध्या का कार्यक्रम किया। छत्तीसगढ़ के जाने-माने जसगीत कलाकार दुकालूराम यादव के गीतों पर श्रोता जमकर झूमे। देररात्रि तक यह कार्यक्रम चला। कटघोरा पुलिस लगातार कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए चौकस रही।
जिले में सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र रहे जयदेवा गणेशोत्सव समिति द्वारा निर्मिति वृंदावन के आकर्षक प्रेममन्दिर व पुणे के दगडूसेठ हलवाई की 21 फिट ऊंची प्रतिमा लोगो को काफी आकर्षित किया। इसके लिए काफी समय से तैयारी की जा रही थी। उत्सव के अंतर्गत कई प्रकार के आकर्षण शामिल किए गए थे जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। अनंत चौदस को हवन पूजन किया गया, मंगलवार की संध्या स्टेडिम ग्राउंड में धार्मिक गीतों की प्रस्तुति हुई। प्रदेश के प्रसिद्ध जसगीत कलाकार दुकालू राम यादव के द्वारा यहां पर अपने सुपर डुपर हिट गीतों को प्रस्तुत किया गया। पारंपरिक वाद्य यंत्रों में प्रस्तुतीकरण को बेहद खास बनाया। इसकी रिदम पर श्रोता सम्मोहित हुए बिना नहीं रह सके ।

काफी संख्या में इस कार्यक्रम को सुनने के लिए कटघोरा और आसपास से लोग पहुंचे हुए थे। मौके पर किसी तरह की अव्यवस्था निर्मित ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। नगर निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि सभी कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखा जाएगा। आयोजन समिति की ओर से बताया गया की 19 सितंबर को इसी स्थान पर एमपी के जबलपुर की शहनाज अख्तर गीतों की प्रस्तुति देंगी। रात्रि 8:00 बजे से यह कार्यक्रम होना है।


