ktg news : सुप्रसिद्ध जस गीत सम्राट दुकालुराम यादव आज कटघोरा नगरी में बिखेरेंगे अपने जसगीत का जादू.. तैयारी पूरी करने में लगा समिति
…
कोरबा/कटघोरा 17 सितम्बर 2024 : कटघोरा नगर में जयदेवा गणेशोत्सव समिति द्वारा वहात्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जसगीत गायक दुकालुराम यादव के जगराता का कार्यक्रम रखा गया है। जिसके लिए समिति द्वारा स्टेडियम ग्राउंड में व्यापक तैयारी में जुटा है और तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई है। समिति ने बताया कि रात्रि 8 बजे से जसगीत गायक दुकालुराम यादव के जगराता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जगराता में पहुंचने की उम्मीद है जिसके लिए सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी द्वारा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाने के आश्वस्त किया गया है

बारिश बन सकती है मुसीबत
जयदेवा गणेशोत्सव समिति द्वारा जसगीत सम्राट दुकालुराम यादव का जगराता का कार्यक्रम आयोजित किया गया है लेकिन कार्यक्रम के दिन ही सुबह से मौसम में आये अचानक बदलाव से बारिश हो रही है। कार्यक्रम शुरू 8 बजे से होगा परंतु बारिश की वजह से कार्यक्रम में परेशानी आ सकता है। समिति द्वारा स्टेडियम ग्राउंड में कार्यक्रम के लिए मंच तैयार किया जा रहा है। लोगों को असुविधा न हो इसके लिए मैदान को बराबर किया जा रहा है।

