Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़

IAS बनना चाहती है कोरबा कि टॉपर अंजली.. गणित में मिले सौ फीसदी अंक.. स्टेट टॉप टेन में 9वां स्थान.. माता-पिता और गुरुजनों को दिया अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय

 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज कक्षा 10वीं और 12 वीं के रिजल्ट जारी कर दिए है. छगमाशिमं ने साथ ही परीक्षा में सफल विद्यार्थियों की टॉप टेन की सूची भी जारी की है. इस सूची में कोरबा जिले के रिसदी क्षेत्र में रहने वाली अंजली शर्मा ने 10 वीं कक्षा में नौवां रैंक हासिल किया है. अंजली निहारिका क्षेत्र के ब्लू बर्ड पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है. अंजली ने जारी नतीजों में 97.6 % के साथ पुरे प्रदेश में नौंवा रैंक हासिल किया है. अंजली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के प्रिंसिपल और समस्त टीचर्स को दिया है जिनके सहयोग से वो आज इस मुकाम पर पहुँच पायी है.

अंजली आगे की पढ़ाई के बाद संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा दिलाकर आआईएएस यानी कलेक्टर बनना चाहती है. गौरतलब है कि अंजली शर्मा ने गणित विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किया है तो वहीं अंग्रेजी में भी उसे 100 में 97 अंक हासिल हुआ है.प्रदेश में नौंवा स्थान हासिल करने से उनके परिवारजनों में सभी काफी हर्ष और उत्साह है.अंजली के स्कूल के प्रिंसिपल सहित पूरा स्कूल स्टाफ इस सफलता से गर्व महसूस कर रहा है.

बता दे कि अंजली के माता-पिता भी शिक्षक है. जो अंजली की इस सफलता से काफी उत्साहित है. अंजली दो बहनों में बड़ी बहन है. अंजली की सफलता के बाद उसे लगातार बधाई देने का सिलसिला चल रहा है.