ktg news : गणेश विसर्जन को लेकर कटघोरा पुलिस अलर्ट.. डीजे पर कार्रवाई जारी.. शांतिपूर्ण विसर्जन की अपील.

कोरबा/कटघोरा, 6 सितंबर 2025: गणेश विसर्जन के अवसर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच कटघोरा पुलिस ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है। इसी नियम का पालन सुनिश्चित कराने जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कहीं भी डीजे बजाए जाने की शिकायत मिलते ही तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।
कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने जानकारी दी कि बीते दो दिनों में क्षेत्र में डीजे बजाए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 4 डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा है कि यदि विसर्जन के दौरान डीजे बजाते पकड़े गए तो आयोजक समिति और डीजे संचालक दोनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गणेश उत्सव समितियों से अपील की है कि विसर्जन कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करें।

पुलिस ने नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र
इसके साथ ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने नगर पालिका परिषद कटघोरा को पत्र लिखकर राधासागर तालाब विसर्जन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं की मांग की है। इसमें रास्ते और विसर्जन स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, बेरिकेटिंग लगाने, तथा सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की बात कही गई है। स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ को भी पत्र भेजकर विसर्जन स्थल पर एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है, ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सभी समितियों का सहयोग मिलने पर गणेश विसर्जन शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।


