ktg news :कटघोरा में बालिका छात्रावास का विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया लोकार्पण कहा – बेटियों की शिक्षा को मिलेगा नया आयाम.

कोरबा/कटघोरा 6 सितंबर 2025 : कटघोरा स्थित शासकीय मुकुटघर पाण्डेय महाविद्यालय में नवनिर्मित बालिका छात्रावास का लोकार्पण समारोह आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। विशेष रूप से एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना, युवा आयोग के सदस्य रघुराज उईके, जनपद पंचायत कटघोरा की अध्यक्ष श्रीमती झुलबाई कंवर, जिला महामंत्री संजय शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी जात्रा, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गंगाप्रसाद पटेल, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष बंजरग पटेल, गोविन्द कंवर, आशुतोष शर्मा, समजीत सिंह, देवेंद्र देवांगन, मन्नु राठौर एवं लकेश्वर देवांगन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य मदनमोहन जोशी, क्रीड़ाधिकारी श्रीमती राजकुमारी मरकाम तथा वानस्पति विज्ञान की सहायक प्राध्यापक एवं वार्डन सुश्री प्रतिभा कंवर ने भी अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय नागरिक कार्यक्रम के साक्षी बने।

अपने उद्बोधन में विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि बालिका छात्रावास की स्थापना क्षेत्र की बालिकाओं के लिए शिक्षा का नया द्वार खोलेगी। उन्होंने कहा कि अब छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह छात्रावास न केवल उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की राह भी प्रशस्त करेगा। विधायक ने यह भी कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति की कुंजी है। जब हमारी बेटियाँ शिक्षित होंगी, तभी समाज में वास्तविक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और उपस्थित जनसमूह ने नए छात्रावास की स्थापना पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पहल बताया।


