Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : पाली थाना अंतर्गत ग्रामो में थाना प्रभारी द्वारा किया जा रहा चलित थाना का आयोजन, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उठा रहे लाभ

पाली थानांतर्गत के ग्रामो में थाना प्रभारी द्वारा किया जा रहा चलित थाना का आयोजन, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उठा रहे लाभ

कोरबा/पाली:- आमजन के मन से पुलिस का भय हटाकर आपसी सामंजस्य बनाने तथा संचार क्रांति के इस दौर में हावी साइबर ठगी से बचाव के साथ लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर जिला पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा अपने थाना- चौंकी प्रभारियों के माध्यम में ग्रामीण इलाकों में चलित थाना अभियान चलाया जा रहा है। जिसके निर्देशानुसार पाली थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे द्वारा भी अपने मातहम पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों के साथ पाली थानांतर्गत के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर चलित थाना का आयोजन कर ग्रामीणों के बीच घँटों समय व्यतीत करते हुए उन्हें नशा मुक्ति के लिए, अंधविश्वास, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, सोना- चांदी सफाई के नाम पर ठगी से बचाव के तरीके बताए जा रहे है। साथ ही बचपन बचाओ एवं दत्तक ग्रहण योजना के बारे में भी जानकारी के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। जिसका ग्रामीणजन बड़ी संख्या में लाभ ले रहे है। चलित थाना के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक श्री पुर्रे द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से नशा बंदी की अपील की जा रही है, ताकि नशा से होने वाली ज्यादातर घटनाएं पर रोक लगाई जा सके। और एक सभ्य समाज की स्थापना हो सके। इसके अलावा वर्तमान संचार क्रांति के इस दौर में बढ़े साइबर क्राइम जिसमे ठगों द्वारा खुद को बैंक कर्मी बताकर खाता धारक से ओटीपी नंबर मांगना, ईनाम फसने का झांसा देकर ठगी करना, ओएलएक्स के माध्यम से ठग का शिकार होने के अलावा घूम घूम कर सोने- चांदी के जेवरात सफाई के नाम पर ठगों से बचाव के बारे में बताया गया। वही संदिग्ध अवस्था मे बाहरी व्यक्ति के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करना, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना, वारदात होने से पहले ऐसे लोगों की पुष्टि हो सके। साथ ही बचपन बचाओ के तहत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से किसी भी प्रकार का मजदूरी कार्य नही कराने संबंधी जानकारी भी दी जा रही है। थाना प्रभारी द्वारा अभी तक ग्राम पोड़ी, माखनपुर सहित लगभग आधा दर्जन ग्रामों में चलित थाना का आयोजन किया जा चुका है। पुलिस के जिस मुहिम को ग्रामीणों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।