Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपादिल्लीपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुररायपुरराष्ट्रीय समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

सीएसआर नई दिल्ली की टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में एनटीपीसी सीपत द्वारा किए गए कार्यों तथा विद्यालय की स्वच्छता का सोशल ऑडिट किया।

सीएसआर नई दिल्ली की टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में एनटीपीसी सीपत द्वारा किए गए कार्यों तथा विद्यालय की स्वच्छता का सोशल ऑडिट किया।
पूरे भारतवर्ष में विद्यालय की संपूर्ण गतिविधि एवं विविध कार्य को सीएसआर के टीम को दिखाने के लिए एनटीपीसी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा का चयन किया गया जो कि हमारे जिला सहित राज्य के लिए उत्साहवर्धक एवं गौरवपूर्ण है। जिसमें सीएसआर नई दिल्ली के टीम के प्रतिनिधित्व के रूप में एनटीपीसी सीपत से वरिष्ठ प्रबंधक सी एस आर मोहनलाल जी के प्रतिनिधित्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में विविध कार्य जिसमें सीसी रोड, साइकिल स्टैंड, ग्राउंड लेवलिंग, टॉयलेट निर्माण, ग्रीन बोर्ड सुविधा एवं स्वच्छता , सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, नलकूप, बैडमिंटन कोर्ट, स्मार्ट क्लास रूम, सहेली कक्ष, पेयजल व्यवस्था, प्राचार्य कक्ष, शिक्षक कक्ष, सभा स्थल, भाषा प्रयोगशाला, आईटी लैब, हेल्थ केयर लैब, खेलकूद कक्ष, जीवविज्ञान प्रयोगशाला, रसायन शास्त्र प्रयोगशाला, भौतिक शास्त्र प्रयोगशाला, पुस्तकालय का वर्चुअल निरीक्षण किए।
उनके द्वारा विद्यालय की स्वच्छता एवं शासकीय विद्यालय की भौतिक संसाधन एवं प्रबंधन को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया गया । वे विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं से भी विभिन्न प्रकार के प्रश्न उत्तर के माध्यम से संपर्क किए तथा संतुष्ट भी हुए । हेल्थ केयर के विद्यार्थियों ने सीपीआर कैसे किया जाता है उसको उसकी संपूर्ण प्रक्रिया बताते हुए डमी मॉडल का सीपीआर करके बताया। विद्यालय के विगत वर्षों के परीक्षा परिणाम, खेलकूद में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम में संभाग एवं राज्य स्तर की उपलब्धियां, विज्ञान के विविध क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों को सीएसआर नई दिल्ली के टीम ने जाना और कोरबा जिला के वनांचल ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा की उपलब्धियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन, विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को तारीफ करते हुए पूरी टीम ने कहा इस तरह यदि सभी शासकीय विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं अच्छे से मेहनत करते रहे तो शासकीय विद्यालय की निश्चित ही कायाकल्प हो जाएगी । संस्था के प्राचार्य जी पी लहरे द्वारा एनटीपीसी सीपत को धन्यवाद देते हुए कहा कि वास्तव में एनटीपीसी सीपत के द्वारा हमारे विद्यालय के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं । जिससे पूरे कोरबा जिला सहित राज्य में हमारे विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ी है। आसपास के बहुत सारे निजी विद्यालय के विद्यार्थी तथा आसपास के अन्य जिले के विद्यार्थी भी हमारे विद्यालय में प्रवेश लिए हैं। हमारे विद्यालय में सुविधाएं बढ़ी है जिससे कि विद्यालय की परीक्षा परिणाम, विज्ञान, खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में विद्यालय की गतिविधि उन्नत हुई है और हमको सफलता हासिल हुई है।