Monday, October 27, 2025
Latest:
कोरबा न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़सियासत

जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमले का किया विरोध चीनी ध्वज को दहन कर किया विरोध

  1. जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण एवं शहर के द्वारा “चीन सेना”के भारतीय सैनिकों पर हमला किये जाने पर चीनी झंडे का दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया , चीनी सरकार होश में आओ हिंदुस्तान से न टकराओ के नारे के साथ पाली तानाखार विधायक एवं जिला कॉग्रेस कमेटी (ग्रामीण) जिला अध्यक्ष श्री मोहित राम ने चीनी सरकार का विरोध किया,कार्यक्रम में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुन्दर सोनी, जिला अध्यक्ष (शहर)श्रीमती सपना चौहान,जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस( शहर) श्रीमती कुसुम द्विवेदी ,सतोष राठौर एवं कॉग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।