Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाधर्मशिक्षासियासतस्वास्थ्य

कार के बोनेट घुसा नाग सांप… देखने के लिए लगी भीड़।

*कार के बोनेट घुसा नाग सांप… देखने के लिए लगी भीड़।*

जिले में सांपो का निकलना लगातार जारी हैं कही घर के कुलर पर तो कहीं फ्रीज पर, साथ ही अब तो अंडे भी मिलने की खबरें आने लगीं है, ऐसा ही कुछ अलग मामला देखने को मिला राजस्व कॉलोनी रामपुर में एक व्यक्ति के आगन में खड़े कर में कोबरा सांप घुस गया, देखते ही देखते वो कार के बोनेट में जाकर बैठ गया जिसके बाद बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद मौके स्थल में पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया कुछ देर बाद सांप को पकड़ लेने कामयाब हुए तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली, जितेंद्र सारथी ने आगे भी सचेत रहने की सलाह दी कि स्कूटी, बाइक चालू करने से पहले जरूर देख लेवे और ऐसा हालत होने पर तत्काल हमें जानकारी दे ताकि कोई हादसा होने से पहले हम उसे टाल सकें।