Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजुर्मब्रेकिंग न्यूज़

कटघोरा NHAI घोटाला मे बिलासपुर के दिनेश चौकसे और कोरबा के मोदी ने खरीदा जुराली हाईवे प्रभावित जमीनो को सबसे ज्यादा बटांकन शासन को चुना लगाने किया बंदरबांट ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ मेमन ने कहा अपराध दर्ज हो…..

कटघोरा- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्मित होने वाले फोरलेन हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहित की जाने वाली किसानों की जमीनों में बड़ा गड़बड़ झाला सामने आ रहा है सरकारी अमले के सांठ गांठ कर बिलासपुर और कोरबा के भू माफियाओं ने स्क्वायर फीट के हिसाब से मुआवजा पाने शासन को करोड़ों रुपए चुना लगाने का आर्थिक अनियमितता जैसा कार्य कर दिया 28 सितंबर 2018 को3A  के प्रकाशन में सीमित  किसान  दिख रहे हैं वही जनवरी 2019 के 3D के प्रकाशन में अनगिनत जमीनों के टुकड़े कर दिए गए इस पूरे प्रकरण में पूर्व एसडीएम राजेंद्र गुप्ता की संलिप्तता उजागर हो रही है बिलासपुर के दिनेश चौकसे  बंधु कोरबा के  मोदी बंधु बिलासपुर के महेश दुल्हनी सहित बड़े हस्तियों ने किसानों से कम किमत मे जमीन लेकर ज्यादा मुआवजा पाने के चक्कर में यह घोटाला कर दिया यही नही घोटाला इतना बडा है की कटघोरा से कोरबा बनने वाले नेशनल हाईवे मे भी इनका नाम जमीन खरीदने वाले मे सबसे बडा है ।

बैन लगने के बाद भी होती रही रजिस्ट्री  कोरबा बिलासपुर के भू माफियाओं ने बैन लगने के बाद भी रजिस्ट्री को कोरबा जाकर कराया

 

इस पूरे मामले में कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशरफ मेमन में बोला है कि मामला बहुत गंभीर है जांच कराई जा कर तत्काल एफ आई आर दर्ज होना चाहिए