ktg news : “सजग कोरबा अभियान : कटघोरा पुलिस की पहल से ग्रामीणों ने नशामुक्ति का लिया संकल्प”.

कोरबा/कटघोरा, 19 सितंबर 2025: कोरबा जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर “सजग कोरबा” अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं। इस विशेष मुहिम का उद्देश्य अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाना, शराब सेवन कर वाहन चलाने जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों को रोकना और साथ ही आम जनता को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देना है।
इसी कड़ी में थाना कटघोरा अंतर्गत ग्राम ठाड़ पखना में थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री तिवारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “नशा अपराध की जड़ है। घरेलू विवाद, हिंसा और सामाजिक बुराइयों का मुख्य कारण नशे की लत है, जिसका खामियाजा सबसे अधिक महिलाएं और बच्चे भुगतते हैं।”
ग्राम की महिलाओं ने बताया कि शराब के कारोबार से गाँव का माहौल लगातार बिगड़ रहा है। युवाओं का भविष्य नशे में बर्बाद हो रहा है और परिवारों में तनाव बढ़ता जा रहा है। महिलाओं के आग्रह पर जब थाना प्रभारी ठाड़ पखना पहुँचे तो ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और नशामुक्ति के लिए कदम उठाने की अपील की। इस पर श्री तिवारी ने आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही गाँव में शराबबंदी सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्रवाई करेगी।

साइबर क्राइम पर जागरूकता
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को साइबर क्राइम से जुड़े खतरों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानून की जानकारी के अभाव में लोग अक्सर ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। खासकर युवा पीढ़ी पढ़ाई से भटककर मोबाइल और सोशल मीडिया में समय बर्बाद कर रही है, जिससे न केवल उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि वे कई बार साइबर अपराधियों के जाल में भी फँस जाते हैं। चर्चा के दौरान श्री तिवारी ने पुलिस की भूमिका को समझाते हुए कहा कि जैसे छोटे बच्चों की समस्याओं का समाधान माँ करती है, उसी तरह बड़े होने पर नागरिकों की समस्याओं का समाधान और सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस निभाती है। उनके इस भावपूर्ण संदेश से ग्रामीण गहराई से प्रभावित हुए और सजग कोरबा अभियान की जानकारी को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
ग्राम ठाड़ पखना में महिलाओं ने सजग कोरबा अभियान के तहत नशामुक्ति रैली निकाली। इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। ग्रामीणों ने बताया कि शराब बिक्री गाँव के युवाओं को गलत दिशा में धकेल रही है, जिससे पूरा सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। महिलाओं का कहना था कि जब तक शराब पर रोक नहीं लगेगी, तब तक गाँव का विकास अधूरा रहेगा।
“सजग कोरबा” अभियान से ग्रामीणों में जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। ग्रामीण अब न केवल नशा मुक्ति के लिए आगे आ रहे हैं, बल्कि साइबर अपराध और कानून संबंधी जानकारियाँ भी ग्रहण कर रहे हैं। पुलिस की इस पहल से गाँव-गाँव में अपराधों में कमी और सामाजिक एकता का नया वातावरण देखने को मिल रहा है।

