ktg news : छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच कोरबा जिला इकाई की घोषणा.. देवव्रत अग्रवाल बने जिला उपाध्यक्ष.. युवाओं में दिखा उत्साह.

कोरबा/कटघोरा, 12 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की कोरबा जिला इकाई का गठन कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष नितेश अग्रवाल रायपुर की सहमति से जिला अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने जिला स्तर पर नई टीम की घोषणा की।
जारी आदेश के अनुसार, देवव्रत अग्रवाल और रितेश अग्रवाल को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अंकुश अग्रवाल को जिला कोषाध्यक्ष और जिला मीडिया प्रभारी दोनों पदों पर नियुक्त किया गया है। इसी तरह आदेश अग्रवाल को जिला सचिव बनाया गया है।
जिला अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल (कटघोरा निवासी) ने कहा कि यह टीम प्रदेश संगठन के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को संगठित कर समाज और संगठन की गतिविधियों को नई दिशा देगी। उन्होंने विश्वास जताया कि युवा शक्ति के सहयोग से संगठन और अधिक सशक्त और सक्रिय बनेगा। इस घोषणा के बाद अग्रवाल समाज के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। नव नियुक्त पदाधिकारियों ने भी संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।

