ktg news : हरदीबाजार कॉलेज मार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर विधायक प्रेमचन्द पटेल ने उठाई आवाज.. कलेक्टर से बस संचालन और सड़क जोड़ने की रखी मांग.
कोरबा/हरदीबाजार, 2 सितंबर 2025: कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचन्द पटेल ने हरदीबाजार क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं और छात्रों की आवागमन समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर अजीत बसंत को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने हरदीबाजार मुख्य मार्ग से शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय तक सड़क जोड़ने और कॉलेज तक बसों के संचालन की तत्काल व्यवस्था करने की मांग रखी है।
विधायक पटेल ने कलेक्टर को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय, हरदीबाजार (भांठापारा), जिला-कोरबा वर्तमान में तहसील कार्यालय के पीछे संचालित हो रहा है। यह स्थान मुख्य मार्ग से लगभग 2 किलोमीटर तथा बस स्टैण्ड से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर है।
ऐसी स्थिति में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कॉलेज तक पहुँचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर ग्रामीण इलाकों से आने वाले विद्यार्थियों को पैदल आना-जाना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। विधायक ने बताया कि मुख्य मार्ग से कॉलेज को जोड़ने वाली सड़क और सार्वजनिक बस सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को बारिश और गर्मी में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इससे पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।
उन्होंने जिला कलेक्टर से निवेदन करते हुए कहा कि हरदीबाजार बस स्टैण्ड से शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय तक बस संचालन शुरू किया जाए और सड़क निर्माण की दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जाए, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित और सुगम परिवहन सुविधा मिल सके। विधायक पटेल ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर छात्रों और क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करेगा।


