Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

ktg news : छुरी नगर पंचायत में पेयजल संकट होगा दूर.. 9 करोड़ की लागत से 42 किमी पाइपलाइन बिछाने का हुआ शुभारंभ.

कोरबा/कटघोरा, 22 अगस्त 2025 : छुरी नगर पंचायत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे नगरवासियों को अब राहत मिलने वाली है। छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग द्वारा लगभग 9 करोड़ की लागत से 42 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमिपूजन आज कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के हाथों सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ और केंद्र की भाजपा सरकार विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत क्षेत्र में विकास युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छुरी नगर पंचायत की वर्षों पुरानी पानी की समस्या का अब स्थायी समाधान हो जाएगा और लोगों को स्वच्छ पेयजल आसानी से उपलब्ध होगा। विधायक ने यह भी बताया कि छुरी नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी देवांगन के कुशल नेतृत्व और प्रयासों से नगर पंचायत में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी देवांगन, भाजपा जिला मंत्री संजय शर्मा, कटघोरा मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, विधायक प्रतिनिधि प्रीतम देवांगन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष हीरानंद पंजवानी, नरेश देवांगन, करुणा शंकर देवांगन, पार्षद सुशीला बिझवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस योजना से नगर पंचायत छुरी के हजारों लोगों को वर्षों से चली आ रही पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।