Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

कटघोरा का राजा: भव्य शोभायात्रा के साथ गणेशोत्सव की गूंज.. दक्षिण भारत के पद्मनाभस्वामी मंदिर का 111 फिट पंडाल रहेगा आकर्षण का केंद्र.

कोरबा/कटघोरा 21 अगस्त 2025 : गणेश चतुर्थी में अब केवल एक सप्ताह शेष है और पूरे छत्तीसगढ़ में इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में कोरबा जिले के कटघोरा नगर में जयदेवा गणेशोत्सव समिति द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां गणेशोत्सव का आयोजन भव्यता और श्रद्धा का प्रतीक बनने जा रहा है। कटघोरा के राजा के नाम से प्रसिद्ध गणेश प्रतिमा का आगमन बुधवार शाम भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। यह प्रतिमा राजनांदगांव जिले के ग्राम थनौद के कारीगरों ने बनाई है। प्रतिमा के स्वागत में न केवल कटघोरा बल्कि आसपास के क्षेत्रों और कोरबा नगर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

शोभायात्रा के दौरान आकर्षक झांकियां सजाई गईं। स्केटिंग कलाकारों और रंगोली कलाकारों ने रास्ते भर अपनी कलाकृतियों से लोगों का मन मोह लिया। महाराष्ट्र से आए धुमाल पार्टी ने ढोल-ताशों की धुन से माहौल को उत्सवमय बना दिया, वहीं डीजे की थाप पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। शंखनाद और धार्मिक गीतों से पूरा वातावरण गणेशमय हो गया।

विधायक ने दी शुभकामनाएं, समिति की सराहना

स्वागत समारोह में विधायक प्रेमचंद पटेल ने उपस्थित होकर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जयदेवा गणेशोत्सव समिति का यह आयोजन न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य और देश में अपनी विशेष पहचान बना रहा है। इस बार समिति द्वारा दक्षिण भारत के पद्मनाभस्वामी मंदिर की तर्ज पर 111 फीट ऊंचे भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जो आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी और बांगाें थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा ने सुरक्षा की कमान संभाली। भारी वाहनों को शहर में प्रवेश से रोककर बायपास से डायवर्ट किया गया ताकि दुर्घटनाओं की आशंका न रहे। पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती से आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों की मौजूदगी

आयोजन में पहुंचे भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति के युवा सदस्य अपनी पहचान से ऊपर उठकर समाज को एकता और भव्यता का संदेश दे रहे हैं। सनातन धर्म पर लोगों का अटूट विश्वास जयदेवा गणेशोत्सव समिति ने यहां बाखूबी प्रदर्शित कर रहा है, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल भी इस मौके पर उपस्थित रहे और आयोजन की सराहना की।

आकर्षण का केंद्र बना कटघोरा का राजा

हर साल की तरह इस वर्ष भी कटघोरा का राजा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। भव्य प्रतिमा और विशाल पंडाल को देखने न सिर्फ जिले से बल्कि अन्य जिलों और आसपास के क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। आयोजन समिति का प्रयास है कि यह उत्सव केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक न रहकर सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का संदेश भी दे। कटघोरा का यह भव्य आयोजन लगातार अपनी ख्याति पूरे प्रदेश में फैला रहा है और निश्चित रूप से यह कटघोरा के लिए गौरव की बात है।