Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा : भयमुक्त समाज की ओर कोरबा पुलिस की अनूठी पहल: जेल से रिहा कैदियों को तलब कर ली गई जानकारी, दी गई समझाइश.. कटघोरा पुलिस की सराहनीय कोशिश.

कोरबा/कटघोरा 19 अगस्त 2025 : जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की मंशा को ध्यान में रखते हुए कोरबा पुलिस ने समाज में भयमुक्त वातावरण स्थापित करने की दिशा में एक नई और सकारात्मक पहल की है। इसके तहत जेल से रिहा हुए कैदियों को थाना बुलाकर उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली जा रही है, साथ ही उन्हें समय-समय पर थाना पहुंचकर अपनी गतिविधियों की जानकारी देने की हिदायत भी दी जा रही है।

इसी क्रम में आज कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर एवं एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के ऐसे 8 रिहा कैदियों को थाना तलब किया।

कैदियों से पूछी गई वर्तमान स्थिति

थाना पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों ने सभी कैदियों से उनके जीवन-यापन के साधनों, परिवार के भरण-पोषण तथा वर्तमान कार्यों की जानकारी ली। यह सुनिश्चित किया गया कि रिहाई के बाद वे समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहें और पुनः अपराध की ओर न बढ़ें।

पुलिस ने दी नसीहत – अपराध और नशे से दूर रहें

बैठक में कैदियों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध और नशे से दूर रहें तथा ईमानदारी और मेहनत से जीवन यापन करें। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक माह तय तिथि पर थाना आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

समाज में सुधार की दिशा में बड़ा कदम

इस पहल से न केवल पुलिस और समाज के बीच विश्वास का वातावरण मजबूत होगा, बल्कि पूर्व कैदियों को भी अपने जीवन को नई दिशा देने का अवसर मिलेगा। यह कदम अपराध की रोकथाम के साथ-साथ पुनर्वास की प्रक्रिया को भी गति देगा।