Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

ktg news : कटघोरा पुलिस का एक्शन मोड: बुलेट चालकों पर चला शिकंजा.. बिना नंबर प्लेट और तीन सवारी पर सख़्त हुई कटघोरा पुलिस.

कोरबा/कटघोरा 17 अगस्त 2025 : जिले में लगातार बढ़ते हुए अपराध और लापरवाह ड्राइविंग पर अब पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर शनिवार को कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने थाना परिसर के सामने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले, तीन सवारी बैठाकर सड़कों पर फर्राटा भरने वाले और बुलेट से पटाखों जैसी आवाज निकालकर अशांति फैलाने वाले चालकों पर कड़ी कार्यवाही की। अभियान के तहत करीब 18 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई खासकर युवाओं के बीच बढ़ती लापरवाहियों और अपराध प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि कई बार अभिभावक भी बच्चों को बिना लाइसेंस और बिना वाहन के कागजात के गाड़ियां चलाने के लिए प्रोत्साहित कर देते हैं, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और यही लापरवाही आगे चलकर अपराध और दुर्घटनाओं को जन्म देती है।

उन्होंने साफ कहा कि यह कार्यवाही केवल एक दिन की नहीं रहेगी बल्कि निरंतर अभियान के रूप में आगे भी जारी रहेगी। नगर के कुछ युवाओं ने भी इस कार्यवाही का समर्थन किया और इसे कटघोरा पुलिस की सराहनीय पहल बताया। उनका कहना है कि इस तरह की कार्यवाही से सड़कों पर लापरवाह वाहन चालकों को सबक मिलेगा और लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।