ktg news : कटघोरा नगर में बढ़ते यातायात दबाव पर अध्यक्ष की चिंता.. भारी वाहनों को बायपास से चलाने की मांग.

कोरबा/कटघोरा, 4 जुलाई 2025 कटघोरा नगर में बढ़ते यातायात दबाव और संभावित दुर्घटनाओं को लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री राज जायसवाल ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस विषय में जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है और समाधान हेतु ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है।
श्री जायसवाल ने पत्र में उल्लेख किया कि कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत कटघोरा-विलासपुर, कटघोरा-अम्बिकापुर एवं कटघोरा-कोरबा जैसे प्रमुख मार्गों पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, स्कूल और कॉलेज स्थित हैं, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिकों की आवाजाही होती है। इस क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही से यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में नगर के भीतर से गुजर रहे भारी वाहन नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि समस्त भारी वाहनों को नगर के बाहर बनाए गए बायपास मार्ग — सुतर्रा बायपास और रामपुर बायपास — से ही गुजरने का निर्देश दिया जाए।
नगर पालिका अध्यक्ष ने यह स्पष्ट किया कि इस कदम से नगर में यातायात की सुव्यवस्था बनी रहेगी, साथ ही आमजन की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन जल्द ही आवश्यक निर्देश जारी करेगा जिससे कि नगर में किसी भी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

