Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : रिहायशी इलाके पर साप्ताहिक सब्जी बाज़ार बना सिरदर्द.. मछली बचेने बैठ रहे दुकानदार.. बदबू से रहवासी परेशान.. नगर पालिका की व्यवस्था पर उठे सवाल.

कोरबा/कटघोरा 16 मार्च 2025 : कटघोरा नगर पालिका   क्षेत्र में रविवार का साप्ताहिक बाज़ार जोकि वार्ड नं 4 बाज़ार मोहल्ला में लगने के बजाय वार्ड नं 9 गायत्री मन्दिर के पास लग रहा है। बाज़ार का निर्धारित स्थान होने के बावजूद सब्जी व्यापारी रविवार को गायत्री मन्दिर के रास्ते पर साथ ही बाजार मोहल्ला में भी लगा रहे है। सब्जी व्यापारियो की तादाद इतनी ही चुकी है कि अब सब्जी व्यापारी अपनी दुकानों को सड़क किनारे मुख्य मार्ग पर भी लगाना शुरू कर दिया है। अब तो हद यह हो चुकी है कि मछली बेचने वाले भी अब गायत्री मन्दिर से बस स्टैंड जाने वाले रिहायशी इलाके में अपनी दुकान लगाना शुरू कर दिए है। जिससे मछली की गंध से आसपास के रहवासी काफी परेशान होंने लगे है।

कटघोरा नगर पालिका परिषद द्वारा मांसाहार बाज़ार के लिए एक अलग स्थान सुनिश्चित कर रखा है जोकि पुछापरा जाने वाले मार्ग ( मंडी के समीप ) पर इन व्यापारियों के लिए दुकान व शेड निर्माण किया गया है और मांस की दुकान यही पर लग रही है। लेकिन छोटे दुकानदार सुखी मछली लेकर अब गायत्री मन्दिर के पास लगने वाले बाजार में भी अपना पाँव पसारने लगे हैं। जिससे इससे होने वाली दुर्गंध से रहवासी काफी परेशान हो रहे हैं।

साप्ताहिक बाजार के लिए एक बड़ा स्थान किया जाए सुनिश्चित

नगर के लोगों का कहना है कि जिस तरह से साप्ताहिक बाज़ार में सब्जी व्यापारियों की संख्या बढ़ रही है और लोग अब मुख्यमार्ग पर सड़क किनारे भी अपना पाँव पसार चुके है और रविवार साप्ताहिक बाज़ार के दिन मुख्य सड़क मार्ग होने से भीड़ बढ़ने से सड़क में जाम जैसे हालात बन रहे है और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ रहा है। नगर पालिका परिषद को इन सब्जी व्यापारियों को मेला मैदान में एक बड़ा स्थान देकर साप्ताहिक बाज़ार का संचालन कराना चाहिए और सड़क किनारे रोज़ाना बैठने वाले सब्जी व्यपारियों को बाज़ार मोहल्ला में स्थानांतरित कर बने पौनी पसारी की जगह पर बैठाना चाहिए। पौनी पसारी में सभी बने शेड जोकि एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह खाली पड़ा है उस स्थान का नगर पालिका परिषद द्वारा उपयोग कर इन्हें सड़क से उठाकर यहां पर सुनिश्चित स्थान देने पर ध्यान देने की आवश्यकता है।