Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़

नगर पालिका दीपका मे सफाई कर्मचारियों ने किया नगरपालिका का घेराव

नगर पालिका दीपका के सफाई कर्मचारियों ने किया नगर पालिका का घेराव पेमेंट को लेकर हो रहा था कर्मचारियों का कहना है कि जब पेमेंट 2 तारीख को आ जाता है तो हमें 10 से 15 तारीख को क्यों दिया जाता है इसी बीच  नगर पालिका कर्मचारी सचिन तेलंगशी बहस हो गई और फिर क्या था सफाई कर्मचारियों की बताने के मुताबिक सचिन तेलंग ने बातों ही बातों में साफ सफाई कर्मचारियों को गाली और बदतमीजी से बात की और नगरपालिका के बाहर जाने के लिए कहा जब बात सफाई कर्मचारियों ने नहीं सुनी तो उन्हें धक्के मार दिया फिर क्या था देखते ही देखते 40 सफाई कर्मचारी नगर पालिका का घेराव कर किए जब इसकी सूचना नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान को हुई तब सफाई कर्मचारियों से बात कर समय पर पेमेंट दिलाने का आश्वासन दिया