ktg news : जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 5 से सुषमा रवि रजक की ऐतिहासिक जीत.. 7 हज़ार से अधिक मतों के बड़े अंतर से प्रतिद्वंदियों को दी कड़ी मात.
कोरबा/कटघोरा 22 फरवरी 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कटघोरा व पाली जनपद पंचायत में 144 ग्राम पंचायतों के लिए मतदाताओं ने अपना मतदान किया। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती सुषमा रवि रजक ने अपने प्रतिद्वंदियों को भारी मतों के अंतर से मात देते हुए ऐतिहासिक विजयी हासिल की है। श्रीमती सुधमा रवि रजक ने शुरुआती मतगणना के दौरान बढ़त बनाते हुए अंत मे 7 हज़ार के बड़े अंतर से बड़ी जीत हासिल करने में सफलता प्राप्त कर ली।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती सुषमा रवि रजक की सास श्रीमती रोहणी रजक इसके पूर्व दो पंचवर्षीय क्षेत्र क्रमांक 5 से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है। रजक परिवार में यह तीसरी दफा होगा कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रोहणी रजक की बहू श्रीमति सुषमा रवि रजक ने इस बार रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए जनता के प्रति अपनी सेवा भाव को और अधिक प्रगाढ़ कर दिया है।
श्रीमती सुधमा रवि रजक क्षेत्र के प्रसिद्ध मा कोसगाई सेवा संस्थान के संस्थापक व समाजसेवी शंकर लाल रजक की पुत्रवधू है। राजनीतिक परिवार से जुड़ी सुषमा रजक एक सफल गृहणी के बाद अब पारिवारिक राजनियिक परम्परा को बरकरार रखने में सफल साबित हुई। बतादें की मां कोसगाई सेबा संस्थान द्वारा क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों में सामाजिक सेवा के तहत अनेक कार्य वर्षों से किये जा रहे हैं। जिससे जनता पूरी तरह अपने सुख दुख के साथी रहने वाले

