Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : विराट किसान मेला का आयोजन अब 16 फरवरी तक बढ़ा.. निकाय चुनाव को लेकर 10 व 11 फरवरी को मेला रहेगा प्रतिबंधित.. SDM ने आदेश किया जारी.

कोरबा/कटघोरा 9 फरवरी 2025 : नगर पालिका कटघोरा में किसान मेला 2025 का आयोजन प्रशासन ने 16 फरवरी तक बढाया। नगरीय निकाय चुनाव मतदान को लेकर प्रशासन ने 10 फरवरी एवं 11 फरवरी को मेला का आयोजन पूर्णतः बंद रहेगा। मेला का आयोजन की तिथि बढ़ाने बावत आवेदक शेख तमन्ना हुसैन, मो० अकरम अंसारी, मो० एजाज, मो० मकसूद, साजित अंसारी को जारी मीनाबजार ग्राउंड किसान मेला कटघोरा मे दिनांक 26.01.2025 से 10.02..2025 तक विभिन्न प्रकार के झूला चलाने मारूति सर्कस चलाने, काफ्ट बाजार, स्टाल एवं ध्वनि विस्तार यंत्र उपयोग की अनुमति दी गई थी।

उक्त आवेदकों के द्वारा मेला विलम्ब से प्रारंभ होने के कारण एवं नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 में मेला प्रभावित होने के कारण किसान मेला को दिनांक 10 फरवरी से 16 फरवरी तक किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। चुंकि वर्तमान में नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिका कटघोरा में 11/02/2025 को मतदान तिथि घोषित है, इस कारण दिनांक 10 एवं 11 फरवरी 2025 को किसान मेला का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है। उक्त तिथि को किसान मेला में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी न विकय होगा एवं न ही झुला चलाया जावेगा। पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 12.02.25 से 16.02.25 तक मेला संचालन पूर्व निर्धारित शर्तों के सहित अनुमति दी कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह द्वारा दी गई है।

Oplus_131072