Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलसियासत

Nagariy nikay chunav 2025 : छुरी नगर पंचायत डूबा भगवा रंग में.. प्रचार के अंतिम दिन भाजपा की रैली में उमड़ा जनसैलाब.. प्रत्याशी ने कहा यह नतीजों के पहले जनता का आशीर्वाद है.

 

कोरबा/छुरी 9 फरवरी 2025 : नगरीय निकाय चुनाव में इस वर्ष चुनावी रंग अपेक्षाकृत अपने रंग में नजर नहीं आ रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र में प्रत्याशी अपना-अपना जोर लगाए हुए हैं लेकिन जब बात नगर पंचायत छुरी के क्षेत्र की करें तो यहां के 15 वार्डों में भी कहीं रंग फीका तो कहीं सुर्ख नजर आ रहा है। आज शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा और फिर मतदान दिवस 11 फरवरी की सुबह तक घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार का दौर चलता रहेगा। इसे देखते हुए छुरी नगर पंचायत की भाजपा प्रत्याशी पद्मिनी प्रीतम देवांगन ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी जीत सुनिश्चित करने  विशाल रैली निकालकर पूरे छुरी के 15 वार्डों का भृमण किया। इस रैली में ऐसा लग रहा था कि मानों पूरी छुरी की जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की ठान चुकी है और कांग्रेस के 10 वर्षों के विफल कार्यकाल को नकारने के मूड में नज़र आ रही है।

इधर अध्यक्ष की उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी से जहां श्रीमती पद्मिनी प्रीतम देवांगन का चुनाव प्रचार अपने पूरे शबाब पर है, जोर-शोर से चल रहा है और वह कहीं ना कहीं अपने प्रचार में आगे निकल चुकी हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती धीरज यादव का प्रचार अपेक्षाकृत फीका-फीका सा लग रहा है। यह बात हम नहीं कहते बल्कि कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं और पूर्व हो चुके पार्षदों के बीच से ही निकल कर आई है। उनमें इस बात की मायूसी भी जरूर है कि चुनाव में उनकी कहीं पूछ परख भी नहीं हो रही है यहां तक कि उनके वार्ड में जो प्रत्याशी पार्टी द्वारा घोषित किए गए हैं वह भी उन तक नहीं पहुंच रहे हैं और ना ही कोई तवज्जो मिल रही है। संगठन की ओर से भी कोई खास निर्देश नहीं दिया गया है जिससे निवृत्तमान हुए कांग्रेस के कई पार्षद भी खामोश बैठे हुए हैं। आखिर वे संगठन के बिना निर्देश और मार्गदर्शन के करें भी तो क्या करें..? इन हालातो में प्रत्याशी चाहे अध्यक्ष के हों चाहे पार्षद पद के लिए हो, वह अपने ही दम पर अपने ही बूते चंद कार्यकर्ताओं की बदौलत प्रचार-प्रसार में कूदे हुए हैं।

 

छुरी के मतदाता भाजपा पर अपना भरोसा जताया

इस साल का चुनावी रंगरूप मतदाताओं के भी समझ में नहीं आ रहा है और वह बड़े खामोश रहकर मतदान की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। मतदाताओं की खामोशी के कई तरह के मायने राजनीतिक विश्लेषक लग रहे हैं। राजनीति के गुणा-भाग और उतार-चढ़ाव के बीच जहां बीजेपी प्रचार-प्रसार में आगे चल रही है वहीं उनके पक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चुनावी सभा ले चुके हैं। राष्ट्रीय नेत्री सरोज पांडेय का भी दौरा हुआ है तो मंत्री लखन लाल देवांगन सहित अन्य नेतृत्वकर्ता भी वार्डो से लेकर शहर में दौरे व छोटी-छोटी सभाएं कर रहे हैं। छुरी नगर पंचायत की भाजपा प्रत्याशी पद्मिनी प्रीतम देवांगन द्वारा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाली गई विशाल रैली को देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि छुरी नगर पंचायत के वार्डवासी इस बार भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताते हुए कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की ट्रिपल इंजन की नगर सरकार बनाने के मूड में नज़र आ रही है।