Rural election 2025 : युंका विधानसभा अध्यक्ष की माता श्रीमती श्यामा पाल का राजनिंति प्रवेश.. जनपद क्षेत्र क्र. 21 पोंडी उपरोड़ा से की जनपद सदस्य की दावेदारी.. वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में नामांकन किया दाखिल.

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 30 जनवरी 2024 : युवा कांग्रेस पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल कि माता श्रीमती श्यामा पाल भी अब राजनीती मे प्रवेश करनें जा रही हैं श्रीमती श्यामा पाल जनपद क्षेत्र क्रमांक 21 पोड़ी उपरोड़ा मे जनपद सदस्य क़ा चुनाव लड़ेंगी। अंकित पाल युवा जनप्रतिनिधि के रूप मे क्षेत्र मे काम कर रहे हैं वही उन्होंने जनहित मुद्दों को लेकर अनेकों बार आंदोलन भी किया है। हालांकि निर्वाचन आयोग के नियमानुसार यह सीट अब महिलाओ के लिए आरक्षित हो गई जहाँ अंकित पाल नें अपनी माता को चुनावी मौदान मे उतारा है।
अंकित पाल युवा कांग्रेस से पाली तानाखार विधानसभा से वर्तमान में अध्यक्ष पद पर हैं। उनकी माता आँगनबॉडी मे कार्यकर्ता के तौर पर कार्यरत थीं, लेकिन अब उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी है। वाकई एक माँ क़ा त्याग और समर्पण इसकी मिसाल है जिसने अपने बेटे के राजनीतिक सफर को सँवारने के लिए अपनी नौकरी त्याग दी, अब खुद चुनावी मैदान में उतर गई है। दरअसल श्रीमति श्यामा पाल एक शिक्षित मातृ शक्ति के रूप मे वे राजनीति में कदम रखना चाहती है। केवल बेटे का समर्थन करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अब खुद जनता की सेवा करने के लिए आगे आई हैं। श्रीमति श्यामा पाल क़ा यह सफर न केवल मातृशक्ति के लिए एक प्रेरणा है बल्कि यह भी बताता है कि राजनीति में परिवारिक सहयोग और आत्मनिर्भरता दोनों का महत्व है। अब श्यामा पाल मैदान मे उतर कर लोगो से मिल रही है और जनता से समर्थन करने कि अपील कर रही हैं।

श्रीमती श्यामा पाल का यह बयान स्पष्ट रूप से उनके चुनावी एजेंडे और प्राथमिकताओं को दर्शाता है। उन्होंने क्षेत्र के विकास, विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करने की प्रतिबद्धता जताई है। उनका यह भी कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अशिक्षित वर्ग को अपनी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने में कठिनाई होती है। यदि वे चुनाव जीतती हैं, तो वे इन समस्याओं को हल करने और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम करेंगी।
नामांकन दाखिल करने के दौरान कांग्रेस पार्टी जिला उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष असमेर पोर्ते, वरिष्ठ कांग्रेसी जनक धनवार, शीशपाल कंवर,बननकी कंवर, दर्शन दास, विनोद कंवर, राम धनवार, जगमोहन बिंझवार, रशियन, बब्बू खान, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष उद्भव चंद्रा, महासचिव सुरेन्द्र पोर्ते, ब्लॉक अध्यक्ष सूरज यादव,बसूरज पोरते, मुकेश यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

