Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर.. बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चालको की अब खैर नहीं.. थाना प्रभारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जनचौपाल दी समझाइस.

कोरबा/कटघोरा 30 जनवरी 2025 : जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को आखिर कैसे विराम लगाया जाए, यह जिला प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस शहर व ग्रामीण अंचलों में पाठशाला लगाकर बाइक चालक और चार पहिया वाहन चालकों को कैसे यातायात नियमों का पालन करना है और कैसे गाड़ी चलाना है, इसको लेकर जागरूक करने का प्रयास कर रही है। जिले में रफ्तार की वजह से या फिर शराब की वजह से लगातार सड़क हादसों का शिकार हो रहे गसी लोग। विगत दिनों जिले में कई बड़े सड़क हादसे हो गए हैं जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले के सभी थाना व चौकियों के साथ साथ यातायात पुलिस को विशेष फरमान जारी किया है।

इस कड़ी में रविवार कटघोरा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नीतीश ठाकुर व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी टीम तथा यातायात पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप कटघोरा नगर में सघन जांच कर बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चलानी कार्यवाही की साथ ही समझाइस भी दी कि दोबारा बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाए जाने कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

थाना प्रभारी ने ग्राम सिंघिया व बिंझरा में लगाई जनचौपाल, दी समझाइस.

कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने ग्राम सिंघिया व बिंझरा में जनचौपाल के माध्यम से यातायात नियमों के पालन पर जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने बिना हेलमेट, शराब पीकर व यातायात नियमों के विपरीत वाहन चलाने वालों को सख्त चेतावनी दी कि यदि नियमों का पालन नहीं किया गया, तो आगामी दिनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में बार महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसके दौरान शराब पीकर वाहन चलाने से कई दुर्घटनाएँ हो रही हैं और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसको रोकने के लिए पुलिस सतर्क है और सुरक्षा के मद्देनजर सख्त कदम उठाएगी।