Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : ऐतिहासिक किसान मेला का 26 जनवरी से होगा आगाज़.. प्रशासन व पुलिस प्रशासन पहुंचे स्थल निरीक्षण पर.. दुकानों के आबंटन को लेकर SDM ने दिए सख्त निर्देश

कोरबा/कटघोरा 23 जनवरी 2024 : कटघोरा नगर मे लगने वाला ऐतिहासिक किसान मेला 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से शुरू होने वाला है कटघोरा नगर मे यह किसान मेला सन 1957 से लग रहा है। जिसके मद्देनजर प्रशासन, पुलिस प्रसासन नें सुरक्षा कि दृष्टि से व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए स्थल का आज निरिक्षण करने पहुंचे। कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह नें सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता कराने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी बड़े दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाने कि भी बात कही वही एसडीएम नें किसान मेला परिसर में मेडिकल कैम्प लगाने व पुलिस सहायता केंद्र भी मेले मे लगाने के निर्देश दिए, ताकि मेला आयोजन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकें और लोगों को एक सुरक्षित और सुखद अनुभव मिल सके। इस दौरान कटघोरा तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, नगर पालिका CMO ज्ञानपुंज कुलमित्र, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, PWD के इंजीनियर मानसिंह कंवर के साथ मेला आयोजक नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

दुकान आबंटन को लेकर एसडीएम के सख्त निर्देश

कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह ने मेला स्थल पर निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मेला में दुकान आबंटन को लेकर बिल्कुल भी कोताही बर्दास्त नही की जाएगी। स्थल पर जो व्यापारी दुकान संचालित करता है उसे ही दुकान आबंटित की जाए साथ ही ऐसे दुकानदार जो कि वर्षों से मेला में दुकान तो आबंटित करा लेते है लेकिन दुकानों को मोटी रकम लेकर दूसरे को बेच देते है ऐसे दुकानदारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाय और उन्हें ही दुकान आबंटित की जानी चाहिए जो वास्तविकता में दुकान संचालन करता हो। उन्होंने यह भी कहा कि मेला प्रारम्भ होने के बाद सभी आबंटित दुकानों की मोनिटरिंग की जाएगी यदि  गलत पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।