ktg news : कटघोरा नगरीय निकाय के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा को बनाया पर्यवेक्षक.. मंथन का दौर होगा शुरू.. 11 को होगी पहली बैठक.

कोरबा/कटघोरा 10 जनवरी 2024 : छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान कभी भी हो सकता है। राजनीतिक पार्टियां, खासतौर पर कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच कांग्रेस ने सभी नगर निगम और पालिका परिषदों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के सभी 10 नगर निगमों में कांग्रेस ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हुई है। और 49 नगर पालिका में भी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पूरी कर ली है। जिसको लेकर उन्होंने कई पूर्व विधायकों को निकाय चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही निकाय क्षेत्र का दौरा कर प्रत्याशियों का चयन करेंगे। इन नियुक्तियों में कई पूर्व विधायकों को निकाय चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है जो निकाय क्षेत्र का दौरा कर प्रत्याशियों का चयन करेंगे। यह पर्यवेक्षक सभी निकायों में प्रत्याशी के नाम का चयन करेंगे। नियुक्त किए गए पर्यवेपक्षकों से कहा गया है कि वे तत्काल संबंधित निगम क्षेत्र में जाए और पार्टी के वरिष्ठ नेता व संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करें।
पूर्व विधायक व पर्यवेक्षक कल लेंगे कांग्रेसियों की बैठक
कटघोरा नगरीय निकाय के लिए पूर्व पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर श्री केरकेट्टा तत्काल प्रभाव से कल 11 जनवरी को कटघोरा में शहर कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व वार्ड पार्षदों के नामों पर मंथन कर चर्चा करेंगे साथ ही क्षेत्र का दौरा कर उन उम्मीदवारों के नामों को लेकर अपनी रायशुमारी तय करेंगे। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोरेलाल यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, डॉ शेख इश्तियाक, राज जायसवाल, हसन अली, संजय अग्रवाल तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि टिकट के दावेदारों को वार्ड समिति के पास ही अपना आवेदन देना होगा, ऐसे में टिकट वितरण के दौरान वार्ड समिति और पर्यवेक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। वार्ड समिति से मिले आवेदन के आधार पर ही पर्यवेक्षक नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे।

