ktg news : बांगों पंचायत में राशि आहारण कों लेकर अब राजनितिक दबाव.. बिना बिल भाउचर के सरपंच कों पंचायत कैसे करें भुगतान.. पंचो ने की SDM से शिकायत

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 27 दिसम्बर 2024 : पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के ग्राम पंचायत बांगो बस्ती हमेशा से विवादों मे रहा है, सरपंच, ग्रामीण व पंचो के बीच सामंजस्य काफ़ी समय से चरमराई हुई है, आज बांगो पंचायत के 9 पंचो ने फिर एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा से सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मे बताया गया की ग्राम पंचायत बांगो सरपंच श्रीमति धनकंवर और सरपंच पति व वार्ड 11 के पंच रामसाय कंवर द्वारा बिना बिल वाउचर, बिना मासिक बैठक के फर्जी प्रस्ताव तैयार कर पूर्व कार्यकाल के कार्यों की राशि आहरण करने के लिए ग्राम सचिव पर मानसिक व राजनितिक दबाव बनाया जा रहा है जिसका पूर्व मे भी जनपद स्तर पर सुचना दिया जा चूका है, फिर भी वह अपने कार्यो से बाज नहीं आ रहा। जिसकी शिकायत कई बार की गई।
सरपंच बना रहा राजनितिक दबाव
दरसल मामले मे राशी आहरण कों लेकर कुछ राजनीतीक दल के नेता भी सरपंच के सहयोग मे लगे गए हैं वही सचिव कों धमकाया जा रहा की कार्यों के राशि का भुगतान करो अन्यथा नौकरी से हाथ धो बैठोगे, वही सचिव ने कहा सरपंच के द्वारा पूर्व के हुए कार्यो का भुगतान करने की बात कही जाती है जबकि उनके पास किसी प्रकार का बिल बाउचर प्रस्ताव नहीं है भला इतनी बड़ी राशि का फर्जी भुगतान कैसे करें। उक्त मामले मे 9 पंच ने नव पदस्थ जनपद सीईओ कों भी पूर्व मे हुए जांच के बारे मे अवगत कराया था। जहाँ सीईओ ने पूर्व मे जांच अधिकारीयों से मामले की जानकारी ली वही सीईओ ने कहा की पुनः बांगो पंचायत मे जांच कराई जायेगी उसके बाद निर्णय लिया जायेगा।


