ktg news : कोरबा जिले का नाम रोशन किया कटघोरा के शुभांक वर्मा ने.. शुभांक बहुत जल्द दिखेंगे बड़े पर्दे पर.
कोरबा/कटघोरा 26 दिसम्बर 2024 : कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा नगर के उभरते कलाकार शुभांक वर्मा ने अपनी बहुप्रतिभा से बहुत कम उम्र में ही छत्तीसगढ़ में अपना नाम रोशन किया है l आप सबको बता दें कि पिछले कुछ सालों में शुभांक ने बहुत से छत्तीसगढ़ी गाने यूट्यूब पर रिलीज़ किये जिसको लोगों ने खूब सराहा और उनमें से कई गाने सुपरहिट रहे l पिछले वर्ष शुभांक ने अपनी खुद की म्यूसिक प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम उन्होंने “सप्त म्यूजिक” रखा है l
शुभांक म्यूजिक इंडस्ट्री में एक गायक के साथ साथ लेखक,संगीतकार,निर्माता,अभिनेता के रूप में काम कर रहे जो कि उनके अदभुत प्रतिभा को दर्शाती है l
नये साल में शुभांक एक नया रोमांटिक गाना “मया के शहर” 7 जनवरी 2025 को “सप्त म्यूजिक” यूट्यूब चैनल में रिलीज़ करने जा रहे है। जिसकी शूटिंग पोंडी उपरोड़ा की 150 साल पुरानी हवेली में की गयी है और साथ ही साथ शुभांक अब एक छत्तीसगढ़ी फिल्म में भी बहुत जल्द आपको नज़र आयेंगे l

