ktgnews : CMO के निर्देश पर सालों से बन्द पड़ा चौराहे का फौवारा हुआ चालू.. शहीद वीर नारायण की आदमकद मूर्ती की खूबसूरती बढ़ी.
कोरबा/कटघोरा 10 दिसम्बर 2024 : कोरबा जिले का उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा नगर के मुख्य चौराहा शहीद वीर नारायण चौक जो कि नेशनल हाईवे 130 से जुड़ा हुआ है और इस चौराहे से होते हुए अन्य राज्यों के लोग बस या कार से सफर करते है। नगर का मुख्य चौराहे पर हाई मास्क लाइट भी लगी और इसकी रोशनी से आसपास के क्षेत्र रोशन रहता है। चौराहे पर आदिवासी नेता व छत्तीसगढ़ के प्रथम अमर शहीद वीर नारायण की आदमकद मूर्ती स्थापित है और चौराहे पर कटघोरा नगर पालिका परिषद द्वारा सुंदर रूप देने के लिए ग्रेनाइट पत्थर से गोलाकार रूप में सुसज्जित किया गया और इस चौराहे पर फौवारा भी लगाया गया है। शुरुवाती दिनों में तो यह फौवारा चला लेकिन महज़ कुछ दिन।
चौराहे का फौवारा सालों से बन्द था। 10 दिसम्बर को अमर शहीद वीर नारायण की शहादत दिवस है और कटघोरा यह कार्यक्रम आदिवासियों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसे देखते हुए कटघोरा नगर पालिका के CMO ज्ञानपुंज कुलमित्र ने एक पहल करते हुए चौराहे का बन्द पड़ा फौवारे को चालू कराने निर्देशित किया। जिसपर सोमवार को नगर पालिका के कर्मचारी पूरे दिन इस चौराहे की साफ सफाई व बन्द पड़े फौवारे के रिपेयरिंग का काम किया और शाम होते ही फौवारा चालू किया गया। फौवारा के चालू होने से शहीद वीर नारायण चौक की खूबसूरती बढ़ गई।

कटघोरा नगर के शहीद वीर नारायण चौक का यह प्रयास न केवल नगर की खूबसूरती को संवारता है बल्कि स्थानीय जनता और पर्यटकों के लिए भी एक प्रेरणादायक संदेश देता है। चौराहे पर फौवारे का पुनः चालू होना प्रशासन की सक्रियता और शहीद वीर नारायण की स्मृति को सम्मानित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस चौराहे का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है, क्योंकि यह न केवल आदिवासी समाज बल्कि समस्त छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का प्रतीक है। फौवारे की मरम्मत और उसकी चमकदार रोशनी से यह स्थान अब और भी आकर्षक बन गया है।
10 दिसंबर को वीर नारायण की शहादत दिवस के आयोजन को लेकर यह तैयारी निश्चित रूप से आदिवासी समाज और नगरवासियों के लिए एक उत्साहजनक खबर है। इस तरह के प्रयास न केवल नगर को सजाने-संवारने में सहायक होते हैं, बल्कि स्थानीय प्रशासन और जनता के बीच विश्वास और सहयोग को भी मजबूत करते हैं।

