ktg break : कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत में बाइक के उड़े परखच्चे.. बाइक सवार दो युवकों में 1 की मौके पर मौत दूसरे की हालत गंभीर.. पुलिस जुटी जांच में.

कोरबा/कटघोरा 3 दिसंबर 2024 : कोरबा-कटघोरा मार्ग पर मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे दर्दनाक हादसा घटित हो गया। कटघोरा से कोरबा की ओर आ रहे कार और कोरबा से कटघोरा की ओर जा रहे बाइक के मध्य जबरदस्त भिड़ंत हो गई। पठारी भाठा हाई स्कूल के पास हुए हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के संपर्क में आकर और भी दूसरे वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत होने की खबर है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

बाइक सावर दोनों युवक कटघोरा के नवागांव स्थित वंदना फाइनेंस के कर्मचारी है। दोनों युवक अपना काम निपटा कर बाइक 15 DT 6070 से कटघोरा की ओर आ रहे थे। वंदना फाइनेंस मृतक युवक महेश सिदार निवासी डभरा जिला शक्ति व घायल युवक अखिलेश तिवारी निवासी बिलासपुर के बताए जा रहे है। घटना के दौरान कटघोरा पुलिस छुरी में पेट्रोलिंग कर रही थी तभी घटना की सूचना मिलते ही आरक्षक रमेश कश्यप, आरक्षक मनीष साहू ने तत्काल दोनों घायल युवकों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां डॉक्टरो ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे युवक की स्थिति गंभीर होने पर उपचार जारी है।
वहीं अपने परिवार के साथ रीवा से जमनीपाली जा रहे कार चालक बृजेश तिवारी CG 12 BD 6029 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक कर आगे निकलने की होड़ प्रमुख रूप से सामने आई है।


