Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news :;युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल ने प्रशासन से की मांग.. हांथी प्रभावित क्षेत्र को देखते ग्राम पंचायत कोनकोना में बनाये नया मतदान केंद्र.

कोरबा/कटघोरा 2 नवम्बर 2024 :  आज भी छत्तीसगढ़ में ऐसे कई गांव के मतदाता है जिनको 15-20 किलोमीटर दूर चलकर मतदान करने जाना पड़ता है,ऐसे ही एक कोरबा जिले का ग्राम पंचायत कोनकोना है जहां के आश्रित ग्राम शिवपुर, कोठारपारा, पंडरीनार, घोघरा, बरौदखार व छिबरी के लोगों को लगभग 12 से 15 किलोमीटर दूर चलकर कोनकोना मतदान के लिए आना पड़ता है,गांव के लोग चाहते तो थे कि मतदान केंद्र बरौदखार में होना चाहिए पर आवाज उठाने वाला कोई नहीं था,बहुत से जनप्रतिनिधि आए और गए पर किसी ने आवाज नहीं उठाई l

अब जाकर ग्रामीणों की आस जागी जब युवा कांग्रेस के पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित सिंह पाल व जनकराम धनवार ने पंचायत के अन्य लोगों के साथ मिलकर नए मतदान केंद्र की मांग को लेकर पोंडी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन सौंपा। युवा कांग्रेस के पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता इस आस में अपना नेता चुनती आई है कि कोई उनकी आवाज उठाए पर आज तक किसी ने कोई आवाज नहीं उठाई ,अंकित ने कहा कि हमारी मांग है कि ग्राम पंचायत कोनकोना के आश्रित ग्राम शिवपुर,कोठारपारा,पंडरीनार, घोघरा, बरौदखार और छिबरी के मतदाताओं के लिए बरौदखार को मतदान केंद्र बनाया जाए, जिससे सभी मतदाता आने वाले नजदीकी पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। हाथी प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से इतने दूर चलकर मतदान कर वापस आना अत्यधिक खतरे की बात है,अधिकारियों को इस बात का ध्यान होना चाहिए और तत्काल एक नया मतदान केंद्र बरौदखार में बनाया जाना चाहिए l

जनक राम धनवार के बताया कि शिवपुर, कोठारपारा, पंडरीनार, घोघरा, बरौदखार व छिबरी के लोग 12 से 15 किलोमीटर दूर चलकर आते है ,सड़क इतना खराब है कि कोई अधिकारी यहां जाना नहीं चाहता,पहले से ही यहां की जनता सड़क को लेकर परेशान है साथ ही मतदान के समय लोगों को कोनकोना दूर चलकर जाना पड़ता है,क्योंकि शिवपुर कोठारपारा में वाहन का जाना मुश्किल है इसलिए वहां से चलकर इतने दूर आकर मतदान करने आना पीड़ा देने जैसा है l आवेदन करने पर पोंडी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि एक मतदान केंद्र बरौदखार में जल्द बनाने का प्रयास किया जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को मतदान के समय थोड़ी राहत तो मिलेगी l