Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : नेशनल हाईवे 130 कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग का हाल बेहाल.. NH प्रबंधन केवल टोल टैक्स लेने में मशगूल.. सड़क के मेंटेनेंस से नही कोई सरोकार.

कोरबा/कटघोरा 11 नवम्बर 2024 : नेशनल हाईवे 130 की सड़कों का हाल काफी जर्जर हो चुका है। कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग में बरपाली और पोंडी उपरोड़ा के बीच तथा बरौदखार से गुरसियां के पास पुल के पासब सड़क की हालत इससे भी ज्यादा खस्ता है। साल 2017 में बने इस फोरलेन के रखरखाव का ध्यान नहीं दिया गया। नतीजतन सीसी सड़क में दरार आ गई। रोजाना भारी भरकम हजारों वाहन इस सड़क से गुजरते हैं. जिससे आने-जाने वाले राहगीर काफी परेशान हैं।

धंस रही सड़क, आ रही दरारे, पुल के पास हुआ बड़ा गड्ढा

कटघोरा से अम्बिकापुर नेशनल 130 में बरपाली से पोंडी उपरोड़ा के बीच की सड़क एक तरफ धीरे धीरे धंस रही है इसकी वजह से सड़क बीचोबीच बड़ी दरार आ गई है जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। और अक्सर इन दरारों में वाहन का चक्का आने से दुर्घटनाएं होती ही रहती है। यही हाल बरौदखार स गुरसियां के बीच तान नदी पर बने पुल की सड़क का है जहां सड़क उखड़ जाने से बड़े बड़े गड्ढों में सड़क तब्दील हो गई है जिससे वाहानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुल पर लगा लोहे का सपोर्टर भी सड़क से बाहर आ गया है जोकि कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

विभाग की लापरवाही से सड़क की हालत खराब

नेशनल हाईवे प्राधिकरण सड़क की मरम्मत को लेकर बिलकुल गंभीर नजर नहीं है। हालांकि सीसी सड़क में पड़ी दरार को विभाग तारकोल के घोल से भरने की कोशिश करता तो है लेकिन वह भी कुछ समय खराब होकर बड़ी दरार का रूप ले रहा है। घोल तापमान के चलते पिघल रहा है। जिससे सड़क पर दरार दिख रही है। सड़कों की खस्ता हालत से दुपहिया वाहन चालक खासा परेशान हैं। बाइक के टायर दरारों में पढ़ने से हादसों में इजाफा हो रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। बावजूद इसके संबंधित विभाग अधिकारी सड़क की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है।