Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : हुंकरा पहाड़ पर मिले अधजले शव की हुई शिनाख्ती.. शव कटघोरा वार्ड 1 निवासी का.. हत्या या आत्महत्या.. पुलिस जुटी जांच में


कोरबा/कटघोरा 3 नवम्बर 2024 : आज सुबह हुंकरा के दमदम पहाड़ पर एक अधजले शव के मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ ग्रामीण सुबह के वक्त शौच के लिए पहाड़ पर गए हुए थे तभी लोगों ने अधजले शव को देखा। स्थानीय सरपंच द्वारा कटघोरा पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जानकारी पर कटघोरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर क्षेत्र की गहन जाँच की। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। और जांच की । मौके पर मृतक युवक की गियर बॉक्स साइकिल व एक जोड़ी चप्पल मिले। पुलिस ने शव की शिनाख्ती के लिए गाव के सरपंच व आसपास के मौजूद लोगों से पूछताछ की और कोटवार में माध्यम से आसपास के क्षेत्र में मुनादी कर जानकारी देने को कहा।

सायकिल पर स्टीकर मिला जिसमें इंदर सायकिल स्टोर कोरबा लिखा था साथ ही मोबाइल न भी अंकित था उस माध्यम से थाना प्रभारी ने दुकान संचालक से फोन पर बात कर संबंधित सायकिल के चेसिस न से जानकारी देने को कहा। जानकारी में ज्ञात हुआ कि सायकिल 2022 में अभिषेक भारद्वाज कटघोरा के नाम से खरीदी गई थी। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी ने भारद्वाज फैमिली की पतासाजी की जिसमे पता चला कि कटघोरा के वार्ड 1 श्री हरि कृष्णा हॉस्पीटल के सामने निवासरत कृष्ण कुमार भारद्वाज के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर कृष्ण कुमार भारद्वाज बुलाकर कर सायकल व शव की शिनाख्ती करवाई जिसमे यह बात सामने आई कि शव अभिषेक भारद्वाज का है और सायकल भी। कृष्ण कुमार भारद्वाज ने बताया कि अभिषेक भारद्वाज कर रात लगभग 11 बजे से सायकल से निकला था लेकिन वायस नही लौटा। सभी परिचितों व रिश्तेदारों के यहां फोन से जानकारी लेने पर यह पता चला की वो कही नही गया है।

मृतक के पिता कृष्ण कुमार भारद्वाज ने कहा कि वो यहां कैसे पहुंचा और उसने यह कदम क्यों उठाया या उसके साथ कोई घटना हुई। फिलहाल पुलिस व फोरेंसिक टीम गहन जांच में जुटी है पथम दृष्ट्या आत्महत्या का प्रतीत होना पाया जा रहा है। लेकिन पुलिस फर्स्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कर पायेगी की घटना की असल वजह क्या है।