Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : श्रीया महिला स्व सहायता समूह ने मनाया छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस.. छत्तीसगढ़ की परंपरा को बढाने का लिया संकल्प.

कोरबा/कटघोरा 1 नवम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 1 नवंबर के दिन श्रीया महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गढ़ कलेवा परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की आरती /पूजन किया गया । समूह अध्यक्ष श्रीमती नीलम सोनी द्वारा छत्तीसगढ़ की भाषा बोली परंपरा रीति रिवाज के बारे में अपने समूह से चर्चा की गई बताया गया की छत्तीसगढ़ का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ और यह भारत का 26 वन राज्य बना । एक समय में इस क्षेत्र में 36 गढ़ थे, इसलिए इसका नाम छत्तीसगढ़ पड़ा। छत्तीसगढ़ भारत का ऐसा राज्य है जिसे महतारी का दर्जा दिया गया है। आज हम सब हमारे राज्य की 24वीं वर्षगांठ मना रहे हैं एवं सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि हम छत्तीसगढ़ की परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे एवं आने वाली पीढ़ी को भी अपने तीज -त्यौहार रीति- रिवाज से अवगत कराएंगे।

छत्तीसगढ़ निर्माण के समय थे 16 जिले

1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ का गठन हुआ, और तब इसमें 16 जिले थे: रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, महासमुंद, कोरबा, बलौदाबाजार, धमतरी, रायगढ़, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर, और जशपुर। अब यह संख्या बढ़कर 33 जिलों तक पहुंच गई है।

खनिज संसाधनों की भरपूरता

छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों का प्रमुख उत्पादक राज्य है, जहां लौह अयस्क, कोयला, बॉक्साइट, और अन्य खनिजों के बड़े भंडार मौजूद हैं। यह भारत के टिन अयस्क भंडार का 35.4% हिस्सा रखता है और देश का एकमात्र राज्य है जहां टिन कंसन्ट्रेटस का उत्पादन होता है।

छत्तीसगढ़ की ये प्रमुख नदियां

छत्तीसगढ़ में नदियों में महानदी, शिवनाथ, अर्पा, इंद्रावती, सबरी, लीलागर, हसदो, पैरी, और सोंदूर हैं, जो न केवल राज्य के जल संसाधनों को समृद्ध करती हैं, बल्कि स्थानीय लोगों के जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।