ktg news : नगर की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जायज़ा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक…. शांति व सौहाद्रपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की.

कोरबा/कटघोरा 30 सितम्बर 2024 : दीपावली त्योहार के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने को लेकर बीती शाम कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत व जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी कटघोरा नगर पहुंचे जहां उन्होंने नगर में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जायज़ा लिया। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी द्वारा नगर में त्योहारी सीजन को देखते हुए भीड़ वाले स्थानों पर सशत्र बल तैनात किए गए हैं। तथा लगातार पेट्रोलिंग टीम नगर का भृमण कर रही है।

देर शाम जिला कलेक्टर व एसपी नगर के मुख्य चौक शहीद वीर नारायण चौक पहुंचे। उन्होंने चौराहे पर तैनात पुलिस बल से शहर की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर जानकारी ली तथा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व अन्य पुलिस बल को त्योहार शांतिपूर्ण मनाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने आमजन से सुरक्षित व शांति पूर्ण तरीके से खुशी और उल्लास के साथ त्यौहार मनाने कि अपील कि।

एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी कहा कि पुलिस का कर्तव्य है कि अच्छे लोगो कि रक्षा करना व अवैध कार्य पर अंकुश लगाना जिसके लिए सजग कोरबा के तहत अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके परिणाम भी दिख रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रो मे अवैध शराब कि बिक्री पर अंकुश लग रहा है। महिलाएं गांव गांव मे नशा मुक्ति अभियान चला रही हैं वही शहरी क्षेत्रो मे भी लोग बिना नशे कि हालत में व हेलमेट लगा कर यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं। इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी। वही एसपी श्री तिवारी ने सजग कोरबा अभियान के तहत इस अभियान मे सबसे अधिक कर्तव्य व निष्ठा से कार्य करने वाले कटघोरा पुलिस कि सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से क्षेत्र मे आदतन अपराधीयों के अंदर भय का माहौल बना है और पुलिस यही चाहती भी है। कटघोरा पुलिस ने इस अभियान मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है और यह अभियान अनवरत चलने वाल है आने वाले समय मे निश्चित रूप से इसके परिणाम और भी अच्छे होंगे अंत मे एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी ने मिडिया के माध्यम से सभी क्षेत्र वासियो कों दीपवाली पर्व कि शुभकामनायें दी।


