ktg news : पट्टे कि जमीन मे बना दी जलजीवन मिशन की पानी टंकी.. ठेकेदार व पीएचई विभाग कि मनमानी.. अपना हक पाने दर दर भटक रहा ग्रामीण.

कोरबा/कटघोरा 30 सितम्बर 2024 : कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के ग्राम पंचायत बंजारी मे ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए शुरू की गई नलजल योजना जमीन संबंधी अड़चनों में फंस सकती है। केंद्र सरकार की ओर से संचालित इस नलजल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण हुआ है। इसमे पानी टंकी के स्थल चयन में विभाग ने बड़ी लापरवाही बरती है।। पीएचई विभाग की ओर से पट्टे कि निजी जमीन पर काम कर दिया गया, जमीन मालिक के विरोध के बाद भी ठेकेदार ने एक नहीं सुनी। वही जल्द बाजी के चक़्कर मे गुणवत्ताहीन निर्माण का आरोप ग्रामीणों ने लगाया।

विगत तीन महीने पहले खसरा नंबर 26 कम्पार्टमेंट मे पीएचई विभाग ने जलजीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण करा दिया। उसी खसरा नंबर मे कुछ हिस्सा बंजारी निवासी राय सिंह कों वन अधिकार के तहत पट्टा प्राप्त हुआ छवि। ग्राम बंजारी निवासी राय सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर उसे पट्टा प्राप्त हुआ उस जगह मे वह तिल, उड़द का फसल करता था वही उसने घर भी बनाना शुरू कर दिया था, लेकिन वह कुछ दिनों के लिए बाहर चला गया था वापस गांव आने पर उनकी जमीन पर पानी टंकी के लिए बीम, बेस तैयार कर दिया गया। काफी मात्रा मे मटेरियल गिराया जा चूका था। जब राय सिंह ने उक्त टंकी कों इस स्थान मे नहीं बनाने कि बात कही तब ठेकेदार ने उसे धमकी देते हुए कहा कि जितना खर्चा हो चूका है उसे दे दो पानी टंकी नहीं बनायंगे। लेकिन ग्रामीण राय सिंह राशि देने कि बात पर हार गया और विरोध करना छोड़ दिया। राय सिह ने कहा कि शासन ने उसे पट्टा दिया है क्योंकि वह कई वर्षो से काबिज होकर फ़सल उगाता था अब उसके पास कोई दूसरा चारा नहीं है। आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण न्याय कि गुहार लगाने अब दर दर भटक रहा है।


