Ktg news : कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कटघोरा वासियों का जीता दिल.. क्षेत्रीय विधायक ने जनता की समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात.
कोरबा/कटघोरा 30 सितम्बर 2024 : कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान विधायक श्री पटेल ने कोरबा की सड़कों को लेकर चर्चा के साथ जिले के अन्य विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने भेंट-मुलाक़ात के बाद बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरबा की सड़कों के लिए गंभीर हैं, उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा हैं कि जिले की समस्या से जल्द ही कोरबा की जनता को मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर विधायक प्रेमचंद पटेल, दुष्यंत शर्मा सहित अनुराग अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर उनका अभिवादन किया।
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने आगे कहा कि यह मुलाकात कोरबा जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इससे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा। इस भेंट-मुलाकात से उम्मीद जताई जा रही हैं कि कोरबा जिले में विकास के रास्ते खुलेंगे, साथ ही उनकी सड़कों की समस्या दूर होगी।
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल विधानसभा क्षेत्र की सड़क समस्या को लेकर शुरू से अपनी आवाज़ उठाते रहे हैं। विधायक श्री पटेल के इस मुलाकात से निश्चित तौर पर कोरबा जिले में सड़क समस्या को लेकर इस ओर एक बड़ा कदम केंद्र सरकार उठाएगी और जिले के साथ साथ कटघोरा विधानसभा की जर्जर सड़कों से लोगों को निजात मिलेगी।

