ktg break : करंट की चपेट में आने से 7 वर्षीय मासूम की हुई मौत,. घर में खेलते वक्त कूलर में करंट प्रवाहित होने से हुआ हादसा
कोरबा/कटघोरा 22 सितम्बर 2024 : कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तानाखार के बरपाली में एक मासूम करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना दोपहर 2 बजे की है। जानकारी अनुसार बरपाली निवासी अर्जुन बिंझवार का 7 वर्षीय पुत्र मौर्य बिंझवार घर पर दोपहर 2 बजे खेल रहा था खेलते खेलते मौर्य घर पर रखे कूलर के पास जा पहुंचा। कूलर में करंट प्रवाहित था मौर्य कूलर के सम्पर्क में आने से मूर्क्षित हो गया। घर वालों ने तत्काल मौर्य बिंझवार को कटघोरा के हरि कृष्णा हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मौर्य बिंझवार को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों द्वारा मौर्य बिंझवार के शव को पुनः अपने घर लेकर पहुंचे जहां मौर्य बिंझवार के चाचा संतोष कुमार बिंझवार ने कटघोरा थाना को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस बरपाली पहुंचे जहां मृतक मौर्य बिंझवार के शव का पंचनामा कर मर्ग कायम करते हुए शव को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह भेज दिया है। जहां कल पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौपा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

