Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

ktg news : जंगल मे अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने के ठिकाने में पुलिस की दबिश.. 40 बोरी महुआ लाहन व 5 सौ लीटर शराब बनाने की सामग्री की जप्त

कोरबा/कटघोरा 13 सितम्बर 2024 : जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी जिले में लगातार अवैध कच्ची महुआ शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने कार्यवाही कर रहे हैं। इसी तारतम्य में कटघोरा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छुरी के पास जटाँगपुर के समीप जंगल मे अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने का कार्य लम्बे समय से चल रहा है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी ने अपने उच्च अधिकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तथा कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्ग दर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने टीम गठित कर उक्त जंगल मे दबिश दी।

कटघोरा पुलिस ने छुरी स्थित जटाँगपुर के जंगल मे दबिश देते हुए भारी मात्रा में 40 बोरी महुआ का कच्चा लाहन बरामद किया साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ बनाने लगभग 500 लीटर की सामग्री बरामद की व अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने का बर्तन भी जप्त किया। पुलिस की दबिश से जटाँगपुर के ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। फिलहाल पुलिस ने सामान की जप्ती कार्यवाही करते हुए संबंधित लोगों की पतासाजी कर रही है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है और ऐसे कार्यों पर कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को सजग कोरबा के तहत जागरूक किया जा रहा है और इसके परिणाम भी सार्थक सामने आ रहे हैं। इस कार्यवाही में कटघोरा पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।