Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : वृंदावन के प्रेम मन्दिर में विराजे दगडूसेठ हलवाई बने आकर्षण का केंद्र.. रंगीन रोशनी से सजा आकर्षक गजानन का दरबार.देखें video

 

कोरबा/कटघोरा 13 सितम्बर 2024 : पूरा देश इस समय प्रथम पूजनीय गणेश भगवान की भक्ति में डूबा हुआ। पूरे देश मे 7 सितम्बर से 10 दिन तक चलने वाले गणेश उत्सव में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था। देशभर में पूरे 10 दिनों तक गणपति उत्सव की धूम रहती है। इस दौरान भक्त बप्पा की भक्ति में पूरी तरह डूबे रहते हैं और हर तरफ गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई देती है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा में जय देवा गणेशोत्सव समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष भव्य पंडाल व प्रतिमा की भव्यता को लेकर पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाता आ रहा है। जयदेवा गणेशोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेममन्दिर के रूप में 121 फिट ऊंचे भव्य पंडाल में 21 फिट ऊंची महाराष्ट्र के पुणे के दगड़ूसेठ हलवाई की गजानन की विशाल व आकर्षक प्रतिमा लोगों को सहज ही आकर्षित करती नज़र आ रही है। समिति द्वारा बताया कि यह आकर्षक पंडाल 3000 बांस, कपड़ा व थर्मोकोल की मदद से तैयार किया गया इसे बनाने कलकत्ता के 30 कलाकारों द्वारा 25 दिनों में बनाकर तैयार किया गया। वही गणेश प्रतिमा की बात करें तो समिति द्वारा 21 फिट ऊंची पुणे के दगडूसेठ हलवाई के प्रतिरूप में यह प्रतिमा राजनांदगांव जिले के थनौद गाँव के राधे आर्ट गैलरी के कलाकारों द्वारा बनाया गया है जो काफी आकर्षण का केंद्र है। पिछले वर्ष समिति द्वारा अयोध्या का राममंदिर व लालबाग के राजा की प्रतिमा स्थापित किया गया था जो पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में अपना पहला स्थान बनाने में कामयाब हुआ था।

कटघोरा नगर बिलासपुर से अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 के बीचोबीच बसा हुआ है इसलिए इस मार्ग से गुजरने वाले अन्य राज्य के लोग भी यहां अपना वाहन रोककर भव्य व आकर्षक बने पंडाल व विघ्नहर्ता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। यहां प्रतिदिन हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। समिति द्वारा भीड़ में किसी प्रकार की किसी को भी परेशानी न हो इसके लिए पंडाल परिसर में सुविधाओं का ध्यान रखा गया। वृंदावन के प्रेममन्दिर के पंडाल का रात्रि में रंगीन रोशनी की छटा लोगों को आकर्षित कर रही है।

पुलिस ने पंडाल प्रांगण में बनाया सहायता केंद्र

जयदेवा गणेशोत्सव समिति द्वारा बनाये गे विशाल पंडाल में सुरक्षा को लेकर कटघोरा पुलिस द्वारा लोगों बढ़ती भीड़  में दर्शनार्थियों की सुविधाओं को देखते पंडाल के प्रांगण में पुलिस सहायता केंद्र खोला है जिससे भीड़ में होने वाली असुविधाओं व जेब कतरों से सुरक्षा को लेकर तत्काल पुलिस की सहायता मिलेगी। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कटघोरा में सबसे बड़ा आयोजन जयदेवा गणेशोत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तथा कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में पंडाल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा सजग कोरबा के तहत लोगों को शराब से होने वाली हानि, यातायात के नियमों का पालन व अन्य सायबर क्राइम से जागरूक करने लाउडस्पीकर में संदेश प्रसारित किया जा रहा है।