Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

ktg news : कटघोरा का राजा का आशीर्वाद लेने पहुंची सांसद ज्योत्सना महंत व डॉ चरणदास महंत.. आकर्षक पंडाल व प्रतिमा देख समिति को दी बधाई.

कोरबा/कटघोरा 12 सितम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सपत्नीक कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत बुधवार को शाम 7:30 बजे कटघोरा का राजा के दर्शन के लिए पहुंचे। डॉ महंत के साथ अनेक जनप्रतिधि भी मौजूद रहे। कटघोरा का राजा का दर्शन करने के बाद वे आरती में शामिल हुए और गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

डॉ महंत ने जय देवा गणेशोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष तैयार किये गए आकर्षक वृंदावन के प्रेममन्दिर का भव्य पंडाल और 21 फिट ऊंची दगडूसेठ हलवाई की प्रतिमा को लेकर समिति को बधाई दी। उन्होंने पूरे पंडाल का भृमण किया साथ ही कटघोरा का राजा तैयार आकर्षक राज दरबार को देख वे अभिभूत हो गई। उन्होंने वृंदावन के प्रेममन्दिर में की गई आकर्षक रंगीन रोशनी की तारीफ की। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए पूरे कोरबा जिलेवासियों के साथ साथ प्रदेश वासियों को गणेश उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।